देहरादून: हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गया है. पर्वतीय जिलों में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था पर अदालत की सख्ती के बाद विभाग ने नई नीति तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ सुनीता टम्टा ने बताया कि राज्य सरकार एक नई पॉलिसी ला रही है.
इन नई पॉलिसी तहत नए डॉक्टरों के लिए पीजी की पढ़ाई शुरू करने से पहले पांच साल सेवा देना अनिवार्य होगा. यह सेवा पर्वतीय जिलों और अन्य जरूरत वाले इलाकों में देनी होगी. सोमवार को नैनीताल पहुंचीं डॉ टम्टा ने बीडी पांडे जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और डॉक्टरों के आवास व ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण के लिए खाली जमीन का निरिक्षण किया.
काम में देरी पर उन्होंने अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. इसी दौरान स्टाफ ने उनके सामने फार्मासिस्ट की कमी और एंटी रेबीज वैक्सीन की उपलब्धता की समस्या रखी. इस दौरान बंद पड़ी सीटी स्कैन मशीन और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को भी देखा और जल्द सही कराने के निर्देश दिए.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि एनएचएम के तहत 34 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति हो चुकी है जबकि यूकोड के तहत 35 विशेषज्ञ डॉक्टरों की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि जहां मरीजों का दबाव ज्यादा है उन अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती को प्राथमिकता दी जाएगी.
डॉ टम्टा ने माना कि प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है. वर्तमान में 88 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जा चुकी है और 16 की तैनाती अभी और की जानी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 50 प्रतिशत विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है जिसे अगले पांच वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य है. इसके लिए नई पॉलिसी तैयार की जा रही है जिसे कैबिनेट की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा.
इस पॉलिसी के अनुसार डॉक्टर नियुक्ति के बाद पांच साल की सेवा पूरी करने पर ही सुपर स्पेशलिस्ट की पढ़ाई कर सकेंगे. इसके साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की रिटायरमेंट आयु 60 से बढ़ाकर 65 की जा रही है ताकि सेवा में उपलब्ध विशेषज्ञों की संख्या बढ़ सके. स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि राज्य के सभी 13 जिलों के जिला अस्पतालों में अब सीटी स्कैन, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है.