menu-icon
India Daily

अयोध्या में राम मंदिर के बाद अब काशी-मथुरा की बारी, सीएम योगी ने दिये यूपी में बड़े बदलाव के संकेत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार हर स्थान तक पहुंचेगी. अयोध्या के बाद काशी और मथुरा पर पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने विकास और बदलते उत्तर प्रदेश पर जोर दिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Yogi Adityanath on Kashi-Mathura Big Statement After Ayodhya RamTemple
Courtesy: @myogiadityanath

नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की आठ साल की यात्रा, विकास और सांस्कृतिक धरोहरों पर खुलकर बात की. हिन्दू धार्मिक स्थलों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाला ‘कभी काशी, कभी मथुरा’ वाला सवाल भी उनसे पूछा गया. इस पर मुख्यमंत्री ने संकेतों में जवाब देते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य हर क्षेत्र तक पहुंचना और वहां विकास को गति देना है, चाहे वह अयोध्या हो, काशी हो या मथुरा.

अयोध्या के बाद अब काशी-मथुरा की बारी

समिट में जब मुख्यमंत्री से ‘अयोध्या तो बस झांकी है, काशी-मथुरा अभी बाकी है’ वाले नारे का संदर्भ देते हुए सवाल पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “हम सब जगह पहुंचेंगे और पहुंच चुके हैं.” उनका यह बयान धार्मिक और राजनीतिक हलकों में नए संकेतों की तरह देखा जा रहा है.

ज्ञानवापी और शाही ईदगाह जैसे मुद्दे लंबे समय से चर्चा में हैं. इन स्थलों को लेकर धार्मिक समुदायों की ऐतिहासिक धारणा भी मजबूत है. योगी आदित्यनाथ के जवाब के बाद यह अनुमान और तेज हो गया है कि आने वाले समय में इन जगहों पर भी कुछ बड़े कदम उठ सकते हैं.

8 सालों में उत्तर प्रदेश में हुए बड़े सुधार

योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल को उत्तर प्रदेश के बदलते चेहरे से जोड़ा. उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा राज्य होने के नाते चुनौतियां भी बड़ी थीं, लेकिन आठ साल में कानून-व्यवस्था से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक बड़े सुधार हुए हैं और वे इस परिवर्तन का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करते हैं.

राम मंदिर निर्माण यादगार क्षणों में से एक

उन्होंने स्वीकार किया कि उपलब्धियों की सूची लंबी है, इसलिए किसी एक को चुनना कठिन है. लेकिन अयोध्या में 500 वर्षों बाद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण उनके जीवन के सबसे यादगार क्षणों में से एक है. उनके अनुसार यह न सिर्फ राजनीतिक बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी ऐतिहासिक उपलब्धि है.

भविष्य की योजनाओं पर भी खुलकर बोले योगी

समिट में मुख्यमंत्री ने इशारों में कहा कि यूपी का विकास यात्रा अभी और आगे जाएगी. धार्मिक पर्यटन, कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कई नई योजनाएं शुरू होने वाली हैं. उनके अनुसार, राज्य सरकार हर क्षेत्र तक पहुंचकर विकास का दायरा और विस्तृत करेगी.