बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बाराबंकी पहुंचे थे, जहां उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. वहां उन्होंने ₹1,734 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हिंदुस्तान में रहते हैं, हिंदुस्तान का खाते हैं, लेकिन 'वंदे मातरम' बोलने में शर्म महसूस करते हैं. सीएम योगी ने कहा कि इन चेहरों को पहचानो, जो शासकीय योजनाओं का लाभ लेने में सबसे आगे रहते हैं, लेकिन जब राष्ट्रगान या वंदे मातरम की बात आती है तो पीछे हट जाते हैं. ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी.
सीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत “भारत माता की जय” और 'वंदे मातरम' के नारों के साथ की. उन्होंने कहा कि आज भी कुछ लोग देश की एकता और अखंडता पर सवाल उठाने का प्रयास करते हैं, जबकि हमें सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. भीमराव आंबेडकर जैसे राष्ट्रनिर्माताओं के योगदान को याद रखना चाहिए.
'महमूदाबाद की संपत्ति आज शत्रु संपत्ति- CM योगी
योगी ने कहा कि अंग्रेजों और मुगलों ने देश को विभाजित करने का काम किया, लेकिन सरदार पटेल ने भारत को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया. उन्होंने हैदराबाद और जूनागढ़ जैसे रियासतों को भारत का हिस्सा बनाने में अहम भूमिका निभाई. सीएम ने कहा कि हैदराबाद का निजाम और जूनागढ़ का नवाब पाकिस्तान में मिलना चाहते थे, लेकिन सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति से दोनों राज्यों का विलय भारत में हुआ.
इन चेहरों को पहचानो,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 11, 2025
जो शासकीय योजना में हड़पने की होड़ में पहली लाइन में खड़े होते हैं, लेकिन जब 'वंदे मातरम्' गान की बात होती है तो कहते हैं कि हम नहीं गाएंगे... pic.twitter.com/a8AfdWsSwp
सीएम योगी ने अपने भाषण में सीतापुर की महमूदाबाद स्टेट का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के नवाब मुस्लिम लीग के कोषाध्यक्ष थे और पाकिस्तान के गठन में उनकी भूमिका थी. उन्होंने कहा कि महमूदाबाद की संपत्ति आज शत्रु संपत्ति है, क्योंकि वहां के राजा ने भारत का साथ छोड़ पाकिस्तान का समर्थन किया था.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि आजादी के बाद देश के 14 राज्यों ने सरदार पटेल को प्रधानमंत्री बनाने की सिफारिश की थी, लेकिन कांग्रेस ने परिवारवादी राजनीति के चलते ऐसा नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न जातीय राजनीति छोड़ी, न परिवारवाद छोड़ा. देश को आगे बढ़ाना है तो हमें इन विभाजनकारी नीतियों से ऊपर उठना होगा.
बाराबंकी की विकास यात्रा को नई गति
बाराबंकी में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने मेंथा (पुदीना तेल) पर जीएसटी को 18% से घटाकर 5% कर दिया है. उन्होंने दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में 232 एकड़ के औद्योगिक क्षेत्र और हैदरगढ़ में 100 एकड़ में इंडस्ट्रियल व स्किल डेवलपमेंट सेंटर के निर्माण की घोषणा भी की.
सीएम योगी ने बताया कि बाराबंकी जिले में कुल ₹1,734 करोड़ की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र और चेक भी प्रदान किए. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा, “राष्ट्रीय एकता केवल एक शब्द नहीं, यह हमारी आन, बान और शान है. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत बाराबंकी की विकास यात्रा को नई गति मिली है. बाबा लोधेश्वर महादेव की पावन भूमि को कोटि-कोटि नमन.”