menu-icon
India Daily

पश्चिम उत्तर प्रदेश में विकास की एक नई लहर, महाकुंभ मेले में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने लगाए स्टॉल्स, मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया उद्घाटन

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने महाकुंभ में यमुना विकास प्राधिकरण (YEIDA) के स्टॉल्स का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में विकास की नई लहर पैदा की है. यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की औद्योगिक और संस्थागत योजनाएं क्षेत्र और प्रदेश में रोजगार के नए अवसरों का सृजन कर रही हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Santosh Pathak
Reported By: Santosh Pathak
Industrial Development Minister Nand Gopal Nandi
Courtesy: Pinteres

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने महाकुंभ में यमुना विकास प्राधिकरण के स्टॉल्स का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण से पूरे पश्चिम उत्तरप्रदेश में विकास की एक नयी लहर आ गई है.

साथ ही साथ यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न औद्योगिक, संस्थागत योजनाओं से क्षेत्र व प्रदेश  में रोजगार व विकास के नए अवसर सृजित हुए हैं.

महत्वपूर्ण योजनाओं को दिखाया गया 

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण को  1850 sq mtr के आवंटित एरिया में प्राधिकरण द्वारा अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं को दिखाया गया है. इसमें मेडिकल डिवाइसेज पार्क, सेक्टर 29 में विकसित की जा रही अपेरल पार्क, सेक्टर ३३ में टॉय पार्क,सेक्टर १० व सेक्टर २८ में बनने वाली सेमी कंडक्टर पार्क, सेक्टर ३२ व ३३ की एमएसएम ई, हैण्डीक्राफ्ट पार्क सहित सभी औद्योगिक सेक्टर्स की परियोजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी.  प्राधिकरण के सेक्टर २१ में स्थापित होने वाली  इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी परियोजना को भी प्रदर्शित किया गया है.

भव्य स्टाल भी दर्शाया गया

यीडा के स्टाल के साथ साथ प्रधिकरण द्वारा मैसर्स बेबव्यू भूटानी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित की जा रही इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना का भव्य स्टाल भी दर्शाया गया है. जिसमें परियोजना के स्वरूप, डिजाइन आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई. फिल्म सिटी परियोजना में विकाश कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है. यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के स्टॉल्स के उद्घाटन अवसर पर के एस अवस्थी ओएसडी, नंदकिशोर सुन्द्रियाल स्टाफ ऑफिसर, कई अधिकारी कर्मचारी व महाकुंभ मेला में आए आगंतुक भी उपस्थित रहे.

यह परियोजना कोई मामूली परियोजना नहीं है इससे रोजगार के कई अवसर निकल कर आएंगे. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की परियोजनाएं क्षेत्र में औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा दे रही हैं. इन प्रयासों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और उत्तर प्रदेश की प्रगति को नई ऊंचाई मिलेगी.