Mahakumbh 2025 Trains: प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का महापर्व शुरू हो गया है. अब तक करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है. अनुमान के मुताबिक, लगभग 45 करोड़ श्रद्धालु और पर्यटक महाकुंभ में आएंगे. इस बड़ी संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए खास ट्रेनें चलाई हैं. रेलवे ने महाकुंभ के दौरान 3000 स्पेशल ट्रेनें और 13000 से ज्यादा ट्रेनों को चलाया जाएगा. इसी बीच, 20 जनवरी को 19 स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग शहरों से प्रयागराज के लिए चलेंगी.
रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इन स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. इसके अलावा, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ पर भी स्पेशल इंतजाम किए हैं. सभी 9 रेलवे स्टेशनों पर यात्री शेड बनाए गए हैं, जहां यात्रियों को खाना-पीना और अन्य जरूरी चीजें मिलेंगी. इसके अलावा, स्टेशनों पर 4 से 6 बिस्तरों वाला एक ऑब्जरवेशन रूम भी तैयार किया गया है, जिसमें सभी मेडिकल फैसिलिटीज उपलब्ध होंगी. गंभीर रोगियों के लिए एंबुलेंस और स्पेशलाज्ञ डॉक्टरों को तैनात किया गया है.
श्रद्धा, सुरक्षा और सेवा के साथ भारतीय रेल, भव्य-दिव्य और डिजिटल महाकुम्भ 2025 के लिए चला रही स्पेशल ट्रेन।#MahaKumbh2025 #KumbhRailSeva2025 pic.twitter.com/CdJj0oMoNT
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 19, 2025Also Read
क्राउड मैनेजमेंट के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और भीड़ को कंट्रोल रूम के जरिए मॉनिटर किया जाएगा. टिकट मैनेजमेंट को आलान बनाने के लिए QR कोड आधारित टिकट जारी किए जाएंगे. यात्रियों के लिए अलग-अलग कलर के टिकट भी होंगे, जो उन्हें यह पहचानने में मदद करेंगे कि वे किस डायरेक्शन से आ रहे हैं. साथ ही, यात्रियों को 11 भाषाओं में जानकारी दी जाएगी.
इस तरह से भारतीय रेलवे ने महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी है और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं.