menu-icon
India Daily

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जिले के बांगरमऊ कोतवाली इलाके के गहरपुरवा गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस में आग लग गई, हालांकि समय रहते बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जिससे घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने यह जानकारी दी.

princy
Edited By: Princy Sharma
Fire Accident In Bus
Courtesy: Twitter

Fire Accident In Bus: उन्नाव (उप्र), 20 जनवरी (भाषा) जिले के बांगरमऊ कोतवाली इलाके के गहरपुरवा गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस में आग लग गई, हालांकि समय रहते बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जिससे घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद कुमार के अनुसार, प्रतीत होता है कि बस में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. बस के चालक के अनुसार, उसने अचानक इंजन से धुआं निकलता दिखा, जिसके बाद उसने बस को रोककर सभी यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कहा.

कब लगी बस में आग

कुमार ने बताया कि बस में करीब 50 यात्री सवार थे और सभी यात्रियों के सुरक्षित बाहर निकलने के बाद बस में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. उन्होंने बताया कि बस रायबरेली से श्रीगंगानगर जा रही थी और हादसा रविवार रात को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ. हालांकि चालक की सूझबूझ के कारण घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

मौके पर पहुंची पुलिस

अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे जिन्होंने आग पर काबू पाया. घटना के कारण कुछ देर के लिए एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)