menu-icon
India Daily

पत्नी को वीडियो कॉल करने पर मचा बवाल, गुस्से में पति ने अपने ही चचेरे भाई की कर दी हत्या, पुलिस के सामने कबूला जुर्म

नोएडा में पत्नी को वीडियो कॉल करने के विवाद में एक शख्स ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर दी थी. जिसमें अब पुलिस ने आरोपी इकरार सैफी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
नोएडा के आरोपी इकरार सैफी
Courtesy: Social Media

Noida Cousin Brother Murder Case: चचेरे भाई की हत्या करने वाले आरोपी को सेंट्रल नोएडा में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. सेंट्रल नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने आरोपी की पहचान इकरार सैफी उर्फ मोटा के रूप में की है.

पुलिस ने उसके कब्जे से मृतक के दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और मोटरसाइकिल की चाबी बरामद की है. मिली जानकारी के मुताबिक, 7 सितंबर को लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी को पैरामाउंट चौराहे से गिरफ्तार किया. मृतक की पहचान नसीम के रूप में हुई जो आरोपी इकरार का चचेरा भाई था. दोनों शादीशुदा थे और चार साल से ग्राम ऐमनाबाद में अलग-अलग किराये के मकान में रह रहे थे. दोनों ही बढ़ई का काम करते थे.

शव को नाली में फेंका

पुलिस पूछताछ में इकरार ने बताया कि नसीम उसकी पत्नी को अलग-अलग नंबरों से वीडियो कॉल कर परेशान करता था. उसने नसीम को कई बार समझाया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. 2 सितंबर को आरोपी की पत्नी ने उसे फोन कर बताया कि नसीम लगातार वीडियो कॉल कर रहा है. इसके बाद इकरार ने गुस्से में नसीम को क्रिकेट मैदान बुलाया. वहां दोनों में कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई. इसी दौरान इकरार ने गुस्से में आकर नसीम का गला दबा दिया और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को पास की नाली में फेंक दिया.

पत्नी से अवैध संबंध का शक

पुलिस के अनुसार आरोपी को शक था कि नसीम का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है. इसी गुस्से में उसने यह कदम उठाया. मामले में थाना बिसरख पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया गया है. डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.