menu-icon
India Daily

पहले लव मैरिज, फिर देवर से प्यार...पति के लिए महिला बनी यमराज, अब बागेश्वर धाम से हो गई गिरफ्तार!

यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस को करीब 6 महीने बाद एक मर्डर केस में बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल यहां पत्नी ने देवर के साथ मिलकर कर अपनी ही पति की हत्या कर दी और उसके बाद बागेश्वर धाम आश्रम में सेवादार बनकर छिप गए. अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kanpur News
Courtesy: Social Media

कानपुर में एक महिला ने देवर के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. इसके बाद हाथ-पैर बांधकर लाश को तालाब में फेंक दिया. दरअसल पति ने महिला को देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. बात बाहर आने के डर से हत्या कर दोनों मर्डर करने के बाद बागेश्वर धाम आश्रम में सेवादार बनकर छिप गए. यहां वे दोनों करीब 6 महीने तक छिपे रहे. उनको लगा कि अब पुलिस का ध्यान केस से हट गया होगा. अब कोई डर नहीं है लेकिन पुलिस ने उनका नंबर सर्विलांस पर लगा रखा था. जैसे ही उन्होंने मोबाइल एक्टिव किया, बिधनू पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया.

पुलिस के मुताबिक यूपी के लखीमपुर के दिनेश अवस्थी (45) बिधनू के खेरसा गांव में परिवार के साथ रहते थे.घर में पत्नी पूनम उर्फ गुड़िया, दो भाई मनोज और अशनी भी रहते था. दिनेश ने एक साल पहले ही सीतापुर की पूनम से लव मैरिज की थी.शादी के कुछ दिन बाद ही पूनम के अपने देवर मनोज अवस्थी से अवैध संबंध बनाया.एक दिन पति दिनेश ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया.इस पर उसने पूनम और मनोज की पिटाई कर दी थी.इससे दोनों दिनेश से नाराज हो गए थे और उसे रास्ते से हटाने की साजिश रचने लगे.

पत्नी ने देवर के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या

24 अप्रैल, 2024 की रात पूनम ने देवर मनोज के साथ मिलकर पति दिनेश को चाकुओं से गोद दिया.इसके बाद दिनेश के शव के हाथ-पैर बांधकर गांव के एक तालाब में फेंक दिया था.26 अप्रैल को जब शव तालाब में उतरने लगा, तो मनोज फिर उसे दबाने की कोशिश करने लगा. इस दौरान मनोज को ऐसा करता देख गांव के कुछ लोगों में देख लिया जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद मनोज पूनम को गांव छोड़कर भाग गए. वहीं मृतक के छोटे भाई अशनी ने बिधनू थाने में अपनी भाभी पूनम और भाई मनोज पर हत्या का शक जताते हुए FIR दर्ज कराई थी.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल पुलिस मनोज और पूनम की तलाश में लगी थी, लखीमपुर खीरी और सीतापुर समेत कई ठिकानों पर उन्होंने दबिश भी दी लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. इस बीच जब मनोज और गुड़िया का मोबाइल खुला तो लोकेशन मध्यप्रदेश की निकली. इसके बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई.पुलिस ने मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम आश्रम में दबिश देकर शनिवार शाम मनोज और पूनम को अरेस्ट कर लिया.हत्याकांड के बाद दोनों बागेश्वर धाम आश्रम में सेवादार बनकर छिपे हुए थे. अब पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.