Video: नोएडा सेक्टर-2 की कंपनी में लगी भीषण आग, हवा में छाया धुएं का गुबार

Noida Fire: शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर 2 में एक निजी कंपनी में भीषण आग लग गई. इस दौरान इमारत से काला धुआं निकल रहा था और लपटें देखी जा सकती थीं. 

X (Twitter)
Shilpa Srivastava

Noida Fire: शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर 2 में एक निजी कंपनी में भीषण आग लग गई. इस दौरान इमारत से काला धुआं निकल रहा था और लपटें देखी जा सकती थीं. आग देख आस-पास के लोग डर गए और तुरंत फायर डिपार्टमेंट को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. 

फिलहाल, नुकसान की जानकारी नहीं मिली है और यह भी क्लियर नहीं है कि कोई घायल हुआ है या नहीं. यहां देखें बिल्डिंग में लगी आग का भयानक वीडियो- 

रिठाला में भी लगी थी भयंकर आग: 

बता दें कि इस हफ्ते आग लगने की यह इस हफ्ते आग लगने की यह अकेली घटना नहीं थी. कुछ दिन पहले दिल्ली के रोहिणी के रिठाला इलाके में भी भीषण आग लग गई थी. वह आग बहुत भयानक थी और इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. यह आग मंगलवार शाम को चार मंजिला इमारत में लगी थी, जिसमें कई छोटी-छोटी फैक्ट्रियां या वर्कशॉप थीं. आग की लपटें तेजी से फैलीं और पूरी इमारत जलकर खाक हो गईं.

रिठाला में लगी आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने के लिए करीब 100 दमकलकर्मियों को एक साथ काम करना पड़ा. यह अभियान करीब 15 घंटे तक चला और आखिरकार बुधवार सुबह करीब 10 बजे खत्म हुआ.

आग लगने के कारणों के बारे में अलग-अलग रिपोर्ट हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह शायद इमारत के अंदर एक व्यक्ति द्वारा खुद को आग लगाने के कारण लगी होगी. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा कि उनके पास अभी इसका कोई सबूत नहीं है.