IND Vs NZ

घर से कोचिंग पढ़ने निकला था छात्र, लड़की के बॉयफ्रेंड ने उतारा मौत के घाट, इंस्टाग्राम पर हुआ विवाद, जानें पूरा मामला

सन्नी कुमार सिंह मूल रूप से बड़हरा थाना क्षेत्र के एकवना गांव के रहने वाले थे, लेकिन हाल ही में वे नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा में परिवार के साथ रह रहे थे. वे इंटर की पढ़ाई कर रहे थे और रोजाना दोस्त के साथ केजी रोड स्थित कोचिंग सेंटर जाते थे. शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सन्नी घर से निकले थे. परिजनों के अनुसार रास्ते में कुछ युवकों ने उन्हें जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए.

x
Antima Pal

बिहार: बिहार के आरा जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. 18 वर्षीय इंटर के छात्र सन्नी कुमार सिंह की कोचिंग जाते समय अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को रेलवे अंडरपास के पास पानी से बरामद किया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. परिजनों का आरोप है कि यह पूरी घटना इंस्टाग्राम पर एक लड़की से जुड़े विवाद की वजह से हुई है.

लड़की के बॉयफ्रेंड ने उतारा मौत के घाट

सन्नी कुमार सिंह मूल रूप से बड़हरा थाना क्षेत्र के एकवना गांव के रहने वाले थे, लेकिन हाल ही में वे नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा में परिवार के साथ रह रहे थे. वे इंटर की पढ़ाई कर रहे थे और रोजाना दोस्त के साथ केजी रोड स्थित कोचिंग सेंटर जाते थे. शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सन्नी घर से निकले थे. परिजनों के अनुसार रास्ते में कुछ युवकों ने उन्हें जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए. सन्नी ने सबसे पहले अपने चचेरे भाई को फोन किया और बताया कि कुछ लोग उन्हें साथ ले जा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने अपने सगे भाई को कॉल किया और डरते हुए कहा- 'कुछ युवक मुझे जबरन बाइक पर बैठाकर गड़हनी की ओर ले जा रहे हैं, हत्या की साजिश रची गई है.' 

पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की

इसके तुरंत बाद उनका फोन बंद हो गया. परिजन घबरा गए और नवादा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्या का कारण सोशल मीडिया पर हुआ विवाद था. जानकारी के मुताबिक सन्नी ने इंस्टाग्राम पर एक लड़की (जो किसी के चचेरे भाई की गर्लफ्रेंड थी) को गाली-गलौज की या परेशान किया था. ब्रेकअप या पुराने विवाद के बाद लड़की ने अपने वर्तमान बॉयफ्रेंड को इसकी शिकायत की. गुस्से में आकर बॉयफ्रेंड बादल और उसके साथियों ने मिलकर सन्नी का अपहरण किया.

तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ

आरोपियों ने पहले छात्र की जमकर पिटाई की, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए पिपरहिया रेलवे अंडरपास के नीचे पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया. देर रात शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. परिजनों ने आरोपी लड़के के बॉयफ्रेंड और उसके साथियों पर सीधा आरोप लगाया है. पुलिस ने अब तक तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जांच में और लोग शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.