'दुर्भाग्यवश, अजित उससे पहले ही हमें छोड़कर चले गए'; शरद पवार ने NCP विलय पर किया बड़ा खुलासा
शरद पवार ने कहा कि सुनेत्रा पवार की नियुक्ति का निर्णय उनकी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा लिया गया था और इस संबंध में उनसे परामर्श नहीं किया गया था.
NCP विलय पर अजित पवार के चाचा और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. अजित पवार और जयंत पाटिल के नेतृत्व में एनसीपी के दोनों गुटों के बीच विलय की बातचीत पिछले चार महीनों से चल रही थी, लेकिन शरद पवार ने कहा कि उनके भतीजे की मृत्यु के बाद इस प्रक्रिया को रोक दिया गया है.
उन्होंने कहा 'अब हमें लगता है कि उनकी इच्छा पूरी होनी चाहिए. अजित पवार, शशिकांत शिंदे और जयंत पाटिल ने दोनों गुटों के विलय की बातचीत शुरू की थी. विलय की तारीख भी तय हो गई थी - यह 12 फरवरी को निर्धारित थी. दुर्भाग्य से, अजीत इससे पहले ही हमें छोड़कर चले गए'.
सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री बनने पर क्या कहा?
अजित पवार के चाचा और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि बुधवार को विमान दुर्घटना में अजीत पवार की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार शनिवार को महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी या नहीं. शरद पवार ने कहा 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
उनकी पार्टी ने ही फैसला लिया होगा... मैंने आज अखबार में पढ़ा कि प्रफुल्ल पटेल और सुनील ताताकरे जैसे कुछ लोगों ने पहल करके कुछ फैसले लिए हैं. मेरी इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है... मुझे तो यह भी नहीं पता कि ऐसा हो रहा है या नहीं'.
जुलाई 2023 में एनसीपी में फूट
जुलाई 2023 में एनसीपी में फूट पड़ गई, जब अजित पवार पार्टी के 54 विधायकों में से 40 से अधिक विधायकों को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में शामिल हो गए. इस फूट के बाद शरद पवार ने अपने गुट का नाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शरदचंद्र पवार रखा.
इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि महायुति गठबंधन उपमुख्यमंत्री पद की रिक्ति पर एनसीपी के फैसले का समर्थन करेगा.
फडणवीस ने पत्रकारों से कहा 'यह फैसला एनसीपी लेगी. वे जो भी फैसला लेंगे, हम उसका समर्थन करेंगे. हम अजीत पवार के परिवार और एनसीपी के साथ खड़े हैं,'
अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत
66 वर्षीय अजित पवार की बुधवार को उस समय मृत्यु हो गई जब वे जिस वीटी-एसएसके लेयरजेट 45 में यात्रा कर रहे थे, वह बारामती हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार उनके निजी सुरक्षा अधिकारी विधित जाधव, पायलट सुमित कपूर, फर्स्ट ऑफिसर शम्भावी पाठक और केबिन क्रू सदस्य पिंकी माली सहित चार अन्य लोगों की भी मृत्यु हो गई.
महाराष्ट्र विधानसभा के किसी भी सदन की सदस्य न होने के बावजूद, सुनेत्रा पवार शनिवार को मुंबई में होने वाली बैठक में एनसीपी के विधायक दल की नेता चुनी जाएंगी. इसके बाद उनके उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है.
वह तड़के अपने बेटे पार्थ के साथ दक्षिण मुंबई स्थित अपने दिवंगत पति के आधिकारिक आवास पर पहुंचीं.
अजित पवार का अंतिम संस्कार
अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार को बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ. उनके पुत्रों ने चिता को अग्नि दी और अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं.
उपस्थित नेताओं में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और अभिनेता रितेश देशमुख शामिल थे.