हरदोई में शादी से लौट रही बारातियों से भरी कार खाई में जा गिरी, एक बच्चे समेत पांच की मौके पर ही मौत, 6 घायल
मझिला के कुसमा गांव में शादी से पाली लौट रही अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा मझिला थाना क्षेत्र के भुप्पा पुरवा मोड़ के पास हुआ.
Uttar Pradesh Road Accident: सच ही कहा है किसी ने मौत कब आपके सामने आकर खड़ी हो जाए ये कोई नहीं जानता है. शादी से लौट रहे उन बारातियों को भी कहां पता था कि ये उनका आखिरी सफर है. इसके बाद वो मौत की नींद सोने वाले हैं. उत्तर प्रदेश के हरदोई में शनिवार (31 मई) को एक दर्दनाक हादसे ने सबको हिला कर रख दिया. शादी से लौट रही कार खाई में जा गिरी. इस हादसे के बाद चारो तरफ कोहराम मच गया. थाना मझिला के पास एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
क्षेत्राधिकारी (सीओ) शाहाबाद अनुज कुमार की मानें तो सभी लोग शादी की बारात से लौट रहे थे उसी समय थाना मझिला के पास एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली. आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.वहीं इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. डॉक्टरों की मानें को मृतकों में एक बच्चा भी शामिल था.
पुलिस के अनुसार अस्पताल में 6 लोगों का इलाज जारी है. पुलिस पोस्टमार्टम और पंचायतनामा की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक मझिला के कुसमा गांव में शादी से पाली लौट रही अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा मझिला थाना क्षेत्र के भुप्पा पुरवा मोड़ के पास हुआ.
मृतकों के घर वालों के हादसे की जानकारी दी जा रही है. परिवार में मातम पसर गया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि कार से कंट्रोल छूट गया था इस वजह से ही हादसा हुआ है.
और पढ़ें
- मर्सिडीज कार से करता था ड्रग्स सप्लाई, स्कूल-कॉलेजों के बच्चों को बनाता था शिकार; पुलिस ने जब्त किए ये खतरनाक ड्रग्स
- 'यह खेल अब नहीं चलेगा...', आतंकवाद पर पीएम मोदी ने पाकिस्तान के लिए घोषित किया 3-पॉइंट रूल
- 'तुम थक जाओगे, कंधे दुखेंगे', कानपुर रैली में हाथ हिला रहे बच्चे को पीएम मोदी की चेतावनी; देखें VIDEO