menu-icon
India Daily

UPPSC LT ग्रेड एग्जाम: एडमिट कार्ड जारी, 12 लाख छात्र देंगे परीक्षा, कदाचार पर उम्रकैद तक की सजा

UPPSC ने LT ग्रेड असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा के चार विषयों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. 6–7 दिसंबर को होने वाली परीक्षा में 7,466 पदों के लिए 12 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. कदाचार पर 1 करोड़ का जुर्माना और उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
UPPSC LT Grade Exam India Daily
Courtesy: Gemini AI

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने LT ग्रेड (असिस्टेंट टीचर) भर्ती परीक्षा के लिए चार विषयों गणित, हिंदी, विज्ञान और संस्कृत के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी अब अपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) नंबर का उपयोग कर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार परीक्षा सरकारी सेकेंडरी स्कूलों में 7,466 पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है.

6 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं 

जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा दो दिनों में आयोजित की जाएगी.

6 दिसंबर को: 

  • गणित का पेपर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक
  • हिंदी का पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक

दोनों परीक्षाएं राज्य के 18 मंडलीय मुख्यालय जिलों में आयोजित होंगी.

7 दिसंबर को: 

  • विज्ञान का पेपर सुबह की शिफ्ट में
  • संस्कृत का पेपर दोपहर की शिफ्ट में

ये दोनों परीक्षाएं आठ मंडलीय मुख्यालय जिलों में होंगी. परीक्षाओं के लिए सभी जिलों में विस्तृत केंद्र सूची जारी कर दी गई है.

रिकॉर्ड आवेदन, भारी प्रतिस्पर्धा

इस वर्ष LT ग्रेड भर्ती में रिकॉर्ड आवेदन देखने को मिले हैं. कुल 12,36,238 अभ्यर्थियों ने विभिन्न विषयों के लिए आवेदन किया है. विषयवार स्थिति इस प्रकार है:

  • गणित: 1,093 पदों पर 1,86,993 उम्मीदवार
  • हिंदी: 687 पदों पर 1,29,514 उम्मीदवार
  • विज्ञान: 1,337 पदों पर 1,02,953 आवेदन
  • संस्कृत: 182 पदों पर 40,403 उम्मीदवार

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि प्रत्येक विषय में प्रतियोगिता बेहद कड़ी होगी.

एग्जाम डे के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

UPPSC परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडे के अनुसार, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय अपने साथ इन दस्तावेजों का ले जाना अनिवार्य है:

  • एडमिट कार्ड
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • वैध फोटो ID (ओरिजिनल और फोटोकॉपी)

परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा 30 मिनट पहले मिलेगा और शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.

कदाचार पर सख्त दंड

आयोग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल या अनुचित साधन अपनाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गलत तरीकों का उपयोग, पेपर लीक, या ऐसी किसी भी साजिश में शामिल पाए जाने पर 1 करोड़ रूपये तक का जुर्माना और उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है. ऐसा कड़ा प्रावधान यूपी पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट के तहत लागू है.

अभ्यर्थियों से सावधानीपूर्वक तैयारी और समयपालन की अपील

UPPSC ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समय से परीक्षा केंद्र पहुँचें. आयोग ने कहा है कि व्यवस्थित और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.