लखनऊ: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने LT ग्रेड (असिस्टेंट टीचर) भर्ती परीक्षा के लिए चार विषयों गणित, हिंदी, विज्ञान और संस्कृत के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी अब अपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) नंबर का उपयोग कर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार परीक्षा सरकारी सेकेंडरी स्कूलों में 7,466 पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है.
जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा दो दिनों में आयोजित की जाएगी.
6 दिसंबर को:
दोनों परीक्षाएं राज्य के 18 मंडलीय मुख्यालय जिलों में आयोजित होंगी.
7 दिसंबर को:
ये दोनों परीक्षाएं आठ मंडलीय मुख्यालय जिलों में होंगी. परीक्षाओं के लिए सभी जिलों में विस्तृत केंद्र सूची जारी कर दी गई है.
इस वर्ष LT ग्रेड भर्ती में रिकॉर्ड आवेदन देखने को मिले हैं. कुल 12,36,238 अभ्यर्थियों ने विभिन्न विषयों के लिए आवेदन किया है. विषयवार स्थिति इस प्रकार है:
इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि प्रत्येक विषय में प्रतियोगिता बेहद कड़ी होगी.
UPPSC परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडे के अनुसार, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय अपने साथ इन दस्तावेजों का ले जाना अनिवार्य है:
परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा 30 मिनट पहले मिलेगा और शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.
आयोग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल या अनुचित साधन अपनाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गलत तरीकों का उपयोग, पेपर लीक, या ऐसी किसी भी साजिश में शामिल पाए जाने पर 1 करोड़ रूपये तक का जुर्माना और उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है. ऐसा कड़ा प्रावधान यूपी पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट के तहत लागू है.
UPPSC ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समय से परीक्षा केंद्र पहुँचें. आयोग ने कहा है कि व्यवस्थित और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.