menu-icon
India Daily

यूपी में ठंड का कहर जारी, घने कोहरे और बारिश का अलर्ट जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड का असर तेज है. दिन में धूप राहत दे रही है, लेकिन रातें सर्द बनी हुई हैं. कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है. 15-16 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है. कानपुर में न्यूनतम तापमान 5.4℃ और लखनऊ में 11.7℃ दर्ज किया गया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
UP Weather Update

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड बहुत ज्यादा पड़ रही है और ठंड का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. हालांकि, दिन में तेज धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है. बीते कुछ दिनों से मौसम में थोड़ा बदलाव आया है और दोपहर के समय धूप दिखने लगी है, लेकिन रात में ठंड का असर अब भी बरकरार है.

मौसम विभाग के मुताबिक, ठंड का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा. सोमवार को भी ठंड के साथ घने कोहरे की संभावना है. हालांकि, मौसम साफ रहेगा. देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा जिलों में घना से बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान है.

किन जिलों में कोहरे का असर?

बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आस-पास के इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है.

कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मऊ, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ और बलिया जिलों में भी घना कोहरा छा सकता है. वहीं, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर और गाजियाबाद में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में भी घने कोहरे का असर रहेगा.

आने वाले दिनों का मौसम:

14 जनवरी को प्रदेश का मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन घने कोहरे का असर जारी रहेगा. बता दें कि 15 जनवरी-16 जनवरी को बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान हल्की बारिश के साथ घना कोहरा रहेगा. उसके बाद मौसम फिर से साफ हो सकता है.

कानपुर में न्यूनतम तापमान 5.4℃ दर्ज किया गया है, जो सबसे कम है. फतेहपुर में अधिकतम तापमान 15.2℃ रिकॉर्ड किया गया. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11.7℃ और अधिकतम तापमान 21.3℃ दर्ज किया गया है.