menu-icon
India Daily

UP के इस शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा महंगा, पुलिस का शुरू हुआ एक्शन प्लान; जानें रूल्स से जुड़े सभी डिटेल्स

Lucknow Traffic Advisory: अगर आप लखनऊ में वाहन चलाते हैं और नो पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क करते हैं, तो अब सतर्क हो जाइए! ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार से सख्त कार्रवाई शुरू करने का निर्णय लिया है. जागरूकता अभियान के बाद अब नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर जुर्माना या चालान होगा.

princy
Edited By: Princy Sharma
UP के इस शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा महंगा, पुलिस का शुरू हुआ एक्शन प्लान; जानें रूल्स से जुड़े सभी डिटेल्स
Courtesy: Social Media

UP Traffic Advisory: अगर आप लखनऊ में वाहन चलाते हैं और जहां-तहां गाड़ी पार्क करने की आदत है, तो अब सतर्क हो जाइए! शहर में नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करना अब महंगा साबित हो सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने साफ कर दिया है कि शनिवार से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पिछले तीन दिनों तक जागरूकता अभियान चलाने के बाद अब ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन मोड में जाने का फैसला लिया है. शहर में ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों को रोकने के लिए नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर अब जुर्माना या चालान कटेगा.

पार्किंग करें तो इन जगहों पर

हजरतगंज क्षेत्र:

  • क्लार्क्स अवध होटल के सामने
  • संगीत नाटक अकादमी पार्किंग
  • महात्मा गांधी मार्ग मल्टीलेवल पार्किंग
  • विद्यांत कॉलेज के सामने ओपन पार्किंग

अमीनाबाद/चौक क्षेत्र:

  • गांधी आश्रम पार्किंग
  • गुलाला घाट पार्किंग
  • टीले वाली मस्जिद के पास
  • राम आसरे पार्क के पास ओपन ग्राउंड पार्किंग

चारबाग/आलमबाग:

  • चारबाग रेलवे स्टेशन पार्किंग
  • आलमबाग बस अड्डा ओपन पार्किंग
  • रेलवे रोड ओपन पार्किंग (कैंट रोड)

अलीगंज:

  • कपूरथला पार्किंग
  • समाज कल्याण निदेशालय के पास
  • भूतनाथ मार्केट मल्टीलेवल पार्किंग

गोमतीनगर:

  • विभूति खंड पार्किंग (जनेश्वर मिश्र पार्क के पास)
  • फन रिपब्लिक मॉल के पास सार्वजनिक पार्किंग
  • रेलनगर पार्किंग (गोमती नगर स्टेशन)

विशेष पार्किंग:

  • कैसरबाग मल्टीलेवल पार्किंग
  • अल्फा प्लाजा मल्टीलेवल पार्किंग (अलीगंज)

ये रूट अब डायवर्ट किए गए

  1. चारबाग जाने वाले वाहन अब अलीगंज, निशातगंज, समतामूलक, लालबत्ती चौराहा होते हुए कैंट रोड से जाएं.
  2. अमीनाबाद की तरफ जाने के लिए लाटूश रोड, बटलर रोड या कलेक्ट्रेट रोड का इस्तेमाल करें.
  3. हजरतगंज जाने के लिए सिकंदरबाग से परिवर्तन चौक होते हुए वैकल्पिक मार्ग अपनाएं.

विशेष ट्रैफिक व्यवस्था

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल तैनात रहेगा.
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिंक पेट्रोल यूनिट और महिला पुलिस सक्रिय रहेंगी.
एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी इमरजेंसी सेवाओं को रास्ता देने की तुरंत व्यवस्था की जाएगी.