Budget 2026

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक मेंबर को यूपी पुलिस ने किया ढेर, 1 लाख रुपये का था ईनाम

UP Police Encounters LB Gang Member: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेरठ में तीन हत्या का दोषी और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. इस आरोपी पर पुलिस द्वारा एक लाख रूपये नकद का ईनाम भी घोषित था.

Social Media
Shanu Sharma

UP Police Encounters LB Gang Member: उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों को लेकर और भी ज्यादा सख्त हो गई है. बदमाशों को पकड़ने के सिलसिले में राज्य पुलिस का मेरठ और नोएडा में 12 घंटे के भीतर दो मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य के मारे जाने की खबर है. वहीं नोएडा से एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया गया है. 

यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में मेरठ में बुधवार को जिले के मुंडाली इलाके में एक लाख रुपये का इनामी हत्या का आरोपी को मार गिराया था. योगी सरकार ने राज्य में किसी भी अपराधियों को जगह ना देने की कसम खाई है, जिसे पूरा करने के लिए यूपी पुलिस द्वारा लगातार कई ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

2023 से फरार था अपराधी

हरियाणा के झज्जर जिले के जितेंद्र उर्फ ​​जीतू हत्या के आरोप में फरार चल रहा था. गाजियाबाद में 2023 में हुई घटना के बाद से वह फरार था, जिसके बाद से यूपी पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस द्वारा अपराधी द्वारा सूचना देने वालों को एक लाख रूपये नकद इनाम की घोषणा की गई थी. पुलिस ने बताया कि जेल में रहते हुए जितेंद्र लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के संपर्क में आया था. जिसके बाद जीतू पैरोल से भाग निकला और विश्नोई गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया.

दोहरे हत्याकांड के बाद एक और हत्या

उत्तर प्रदेश पुलिस के STF टीम के अतिरिक्त महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान लगी गोली के बाद इलाज के लिए जितेंद्र को अस्पताल भेजा गया था. जहां उसकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि जितेंद्र को झज्जर में 2016 में हुए दोहरे हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. जिसके बाद वह 2023 में पैरोल पर बाहर आया.

पैरोल पर बाहर आने के बाद उसने गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ इलाके में एक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की घटना को अंजाम दिया. उसी वक्त से पुलिस को उसकी तलाश थी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि जीतू मेरठ में छीपा है, पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, इसी दौरान उधर से फायरिंग की जाने लगी, जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी एक्शन लिया गया और जीतू को गोली लग गई. अस्पताल ले जाने के बाद पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया.