menu-icon
India Daily

योगी सरकार ने तीर्थयात्रियों को दी खुशखबरी, धार्मिक यात्राओं के लिए मिलेंगे 10,000 रुपये; जानें कौन उठा सकता है फायदा

उत्तर प्रदेश सरकार ने तीर्थयात्रियों के लिए दो नई योजनाएं शुरू की हैं बौद्ध तीर्थ दर्शन योजना और पंच तख्त यात्रा योजना. इन योजनाओं के तहत बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं को प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए 10,000 रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाएगी, जिससे उनकी यात्रा और भी सुलभ होगी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
UP Government Schemes
Courtesy: Pinterest

UP Government Schemes: उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों के लिए एक खुशखबरी है! योगी आदित्यनाथ सरकार ने धार्मिक यात्राओं को आसान और सुलभ बनाने के लिए दो नई योजनाओं की शुरुआत करने का ऐलान किया है. ये योजनाएं हैं  बौद्ध तीर्थ दर्शन योजना और पंच तख्त यात्रा योजना, जिनके तहत राज्य सरकार तीर्थयात्रियों को 10,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता देगी.

इन योजनाओं का मकसद राज्य के बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं को भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों तक पहुंचने में मदद करना है. बौद्ध तीर्थ दर्शन योजना के तहत यूपी के बौद्ध और हिंदू नागरिक देश के विभिन्न बौद्ध स्थलों की यात्रा कर सकेंगे, वहीं पंच तख्त यात्रा योजना सिख श्रद्धालुओं को देश के पांच प्रमुख तख्त साहिब के दर्शन कराएगी.

किन स्थलों की यात्रा कराई जाएगी?

पंच तख्त यात्रा योजना के तहत श्रद्धालु इन पवित्र स्थलों की यात्रा कर सकेंगे:

  • श्री आनंदपुर साहिब (पंजाब)
  • श्री अकाल तख्त साहिब (अमृतसर)
  • श्री दमदमा साहिब (तलवंडी साबो)
  • श्री हजूर साहिब (नांदेड़, महाराष्ट्र)
  • श्री हरमंदिर साहिब (पटना, बिहार)

वहीं, बौद्ध तीर्थ दर्शन योजना में देशभर के प्रमुख बौद्ध स्थलों की यात्रा कराई जाएगी और बौद्ध भिक्षुओं को प्राथमिकता दी जाएगी.

ऑनलाइन करना होगा आवेदन

इन दोनों योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और IRCTC के सहयोग से संचालन किया जाएगा. आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोग इसका लाभ उठा सकें.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तीर्थयात्राएं न केवल आध्यात्मिक विकास का साधन हैं, बल्कि सामाजिक एकता और धार्मिक सद्भाव को भी मजबूत करती हैं. ये योजनाएं ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना को और आगे ले जाएंगी.