Jhansi Woman Murder Case: सोमवार सुबह गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज लाई गई महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ससुराल पक्ष का दावा है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन एक वायरल वीडियो में मृतका की पांच साल की बेटी ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया. बच्ची ने बताया कि उसके पिता ने ही उसकी मां को मारा.
बेटी के बयान से खुलासा
वीडियो में बच्ची ने आकृति बनाते हुए कहा कि उसके पिता ने उसकी मां को पीटा और उसकी दादी ने उसे सीढ़ियों से नीचे धक्का दिया. इसके बाद उसके पिता ने मां का गला घोंट दिया.
दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोप
मृतका सोनाली के पिता संजीव त्रिपाठी, निवासी टीकमगढ़, ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, "सोनाली को 2019 में शादी के बाद से ही मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था." उन्होंने यह भी बताया कि 20 लाख रुपये दहेज देने के बावजूद मांगें जारी रहीं. पहले भी सोनाली के पति संदीप बुधोलिया के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ था, लेकिन परिवार के झूठे आश्वासनों के चलते समझौता हो गया था.
पुलिस कार्रवाई और केस दर्ज
सर्कल ऑफिसर (सीओ) सिटी रामबीर सिंह ने बताया कि संदीप, उसकी मां विनीता, बड़े भाई कृष्ण कुमार, भाभी मनीषा और पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 80 (दहेज हत्या) और 85 (पति द्वारा क्रूरता) के साथ दहेज निषेध अधिनियम, 1961 की धारा 3 और 4 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.
घटना की पृष्ठभूमि
शिकायत के अनुसार, रविवार को एक शादी से लौटने के बाद संदीप ने सोनाली को जबरन घर बुलाया और रात में उसका गला घोंट दिया. ससुराल वालों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और बेटी को वहीं छोड़कर भाग गए. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही वे वापस लौटे.