'सारे किस्से यहां मत बता देना...', SP विधायक को स्पीकर ने ऐसी नसीहत क्यों दे डाली?

यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. आज सदन में कई तरह के नजारे देखे गए. विपक्ष ने सरकार से कड़े सवाल किए. सवालों के साथ हंसी-मजाक भी हुआ. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और सपा विधायक महबूब अली के बीच हुए संवाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक हंसते हुए नजर आए.

Social Mahana
India Daily Live

यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र आज यानी 29 जुलाई से शुरू हुई. सत्र के पहले दिन सदन में जहां एक ओर विपक्ष ने सरकार से तीखे सवाल उठाए वहीं, सदन में ठहाके भी लगे. अमरोहा से सपा विधायक महबूब अली और यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के बीच संवाद हुए. इस संवाद ने सदन में बैठे विधायकों और यहां तक की स्पीकर सतीश महाना भी हंस पड़े. हंसते- हंसते उन्होंने विधायक जी को नसीहत भी दे डाली.

विधायक अली ने सुरेश खन्ना को लेकर कहा कि आपकी सेहत, दुरुस्त रहना बहुत जरूरी है. इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि जैसे की  संसदीय कार्य मंत्री जी ने कहा है बहुत स्नेह है हमारा. इसके बाद सुरेश खन्ना जी कहते हैं वो दिख रहा है.

"बहुत पुराने किस्से हैं इनके-हमारे"

विधायक महबूब अली  और वित्त मंत्री के बीच संवाद से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाए. महबूब अली ने कहा- "मैं तो इनसे मोहब्बत करता हूं. ये करते हैं कि नहीं करते...! नहीं करते ये भी हैं. इनके हमारे बहुत पुराने किस्से हैं. "

स्पीकर बोले- सारे किस्से मत बता देना

सपा विधायक महबूब अली सदन में खड़े होकर भाषण दे रहे थे. वो किस्सों की बात कर रहे थे इसी बीच हंसते हुए यूपी विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना ने कहा- "सारे किस्से यहां मत बताइएगा."

सुरेश खन्ना ने सुनाई शायरी

यूपी के वित्त मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना जवाब देने के लिए उठे तो पहले  उन्होंने विधायक महबूब अली से कहा- "हम तो अक्सर आपको विश करता है लेकिन हम चाहते हैं होली पर अबकी बार आप हमारे शाहजहांपुर आएं."

उन्होंने आगे हंसते हुए कहा कि आपको बहुत तर्जुबा है. आपके बाल इसी सदन में काले से सफेद हुए हैं वो आप कैमिकल लगा लें तो बात की बात हैं.

सुरेश खन्ना से किसी ने शायरी सुनाने को कहा तो उन्होंने शायरी सुनाते हुए कहा- "मुफ्त में शेर सुनाने के मैं नहीं कायल, एक कप चाय पिलाओ तो गजल अर्ज करूंगा."