Tandoori Roti Fight Amethi: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक साधारण सी बात—तंदूरी रोटी को पहले खाने को लेकर—दो युवकों के बीच हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया. मामला 3 मई का है, जब एक शादी समारोह के दौरान हुए झगड़े में दो युवकों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, शादी में शामिल 18 वर्षीय रवि कुमार उर्फ कल्लू और 17 वर्षीय एक किशोर के बीच पहले तकरार हुई, जो जल्द ही गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गई. दोनों ने एक-दूसरे पर डंडों से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
जहां 17 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं रवि कुमार को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. दुल्हन के पिता रामजीवन वर्मा ने मीडिया को बताया, 'हम सभी शादी की तैयारियों में व्यस्त थे, तभी किसी ने आकर बताया कि झगड़ा हो गया है. जब हम मौके पर पहुंचे तो दोनों लड़के पहले ही बुरी तरह से घायल हो चुके थे. ये सब सिर्फ एक रोटी को लेकर हुआ.'
गैरीगंज सर्किल के क्षेत्राधिकारी (CO) अखिलेश वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 'मामले में आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी,' उन्होंने कहा.
सिर्फ तंदूरी रोटी को लेकर शुरू हुआ यह मामूली विवाद दो परिवारों के लिए जीवनभर का दुःख बन गया. यह घटना बताती है कि कैसे गुस्से और आवेग में लिया गया एक कदम जीवन को हमेशा के लिए खत्म कर सकता है.