menu-icon
India Daily

कांग्रेस नेता अजय राय के पहलगाम मामले को लेकर सरकार पर 'नींबू मिर्ची' वाले तंज से भड़की BJP, कहा- 'पाकिस्तानी'

कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान खरीदे लेकिन वे हैंगर में पड़े हैं और उन पर नींबू मिर्च लगी हुई है. इधर, बीजेपी अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.

mayank
Edited By: Mayank Tiwari
Uttar Pradesh Congress President Ajay Rai
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ केंद्र सरकार की कथित निष्क्रियता पर तीखा हमला बोला, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनकी कड़ी आलोचना की. इस दौरान अजय राय ने राफेल लड़ाकू विमानों का जिक्र करते हुए कहा कि ये विमान “हैंगर में नींबू-मिर्ची के साथ पड़े हैं.” एक खिलौना विमान पर 'राफेल' लिखकर और उस पर नींबू-मिर्ची लटकाकर राय ने कहा, “यह सरकार कहती है कि वे आतंकवादियों को कुचल देंगे और राफेल लाए, लेकिन वे हैंगर में नींबू-मिर्ची के साथ पड़े हैं.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय राय ने केंद्र सरकार पर आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “देश में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं, और लोग इससे पीड़ित हैं. पहलगाम आतंकी हमले में हमारे युवाओं ने अपनी जान गंवाई... लेकिन, यह सरकार, जो बहुत बड़ी-बड़ी बातें करती है, कहती है कि वे आतंकवादियों को कुचल देंगे.

राय का आरोप: आतंकवाद बढ़ा, सरकार निष्क्रिय

अजय राय ने कहा कि मोदी सरकार राफेल लाए, लेकिन वे हैंगर में नींबू-मिर्ची के साथ पड़े हैं. आतंकवादियों, उनके समर्थकों और उनके पीछे खड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी?” राय ने यह बयान पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले का जिक्र करते हुए दिया, जिसमें 26 लोग, ज्यादातर पर्यटक, मारे गए थे.

BJP का वार: कांग्रेस पर सेना का अपमान करने का आरोप

इधर, भाजपा नेता सीआर केसवन ने राय के बयान को “निंदनीय” करार देते हुए कहा कि यह भारतीय सशस्त्र बलों का मनोबल तोड़ने की कोशिश है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी और इसके नेता भारत और हमारे लोगों के प्रति निष्ठाहीन हैं. कांग्रेस नेता जानबूझकर हमारे बहादुर सशस्त्र बलों को बदनाम और हतोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय के निंदनीय बयान, जहां से राहुल गांधी सांसद हैं, अत्यंत निंदनीय हैं. कांग्रेस नेता बार-बार सशस्त्र बलों का मनोबल और संकल्प कम करने की कोशिश कर रहे हैं.

लेकिन कांग्रेस की यह घिनौनी चाल सफल नहीं होगी.”

 

इस बीच भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने भी सोशल मीडिया मंच X पर लिखा, “राहुल गांधी के करीबी सहयोगी अजय राय हमारे बलों का मजाक उड़ाते हैं! कांग्रेस आज पाकिस्तानी कांग्रेस बन गई है और भारत में आसिफ मुनीर के पाकिस्तान की प्रवक्ता है!”

मोदी सरकार का रुख: सेना को पूरी स्वतंत्रता

हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सप्ताह एक उच्च-स्तरीय बैठक में कहा कि सरकार ने सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में कार्रवाई के तरीके, लक्ष्य और समय तय करने की पूरी स्वतंत्रता दी है. केंद्र सरकार ने हमले के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें विपक्षी दलों ने सरकार की किसी भी कार्रवाई का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है.