Gorakhpur Viral Video: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से पुलिस की सख्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी एक ट्रक को रोकते हैं और ड्राइवर को नीचे उतारकर डंडों से पीटना शुरू कर देते हैं. बताया जा रहा है कि यह ट्रक पहले एक बेरिकेड्स को टक्कर मारकर फरार हो गया था, जिसे आगे के एक दूसरे नाके पर रोका गया.
गोरखपुर पुलिस के अनुसार, ट्रक ड्राइवर ने चेकिंग के दौरान लगे एक बेरिकेड्स को तोड़ दिया और बिना रुके निकल गया. इस घटना के बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और अगले चेकपॉइंट पर उसे घेरकर रोका. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को नीचे उतारते ही लाठियों से उसकी पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो एक स्थानीय व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया गया है और ट्रक को सीज कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, 'ट्रक ड्राइवर ने सुरक्षा में लगे बेरिकेड्स को नुकसान पहुंचाया और चेकिंग से बचने की कोशिश की. ऐसे में तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा गया.'
उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर में पुलिसकर्मियों ने बेरिकेड्स लगाकर एक ट्रक रोका, ड्राइवर को नीचे उतारकर डंडों से पीटा !!
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 18, 2025
पुलिस का कहना है कि ये ट्रक एक बेरिकेड्स को टक्कर मारकर भागा था। दूसरे बेरिकेड्स पर उसको रोका गया था। ट्रक सीज किया, ड्राइवर कस्टडी में है।@danishrmr pic.twitter.com/ttM9FNPap1
हालांकि, वायरल वीडियो में पुलिस की मारपीट को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आम लोगों का मानना है कि कानून अपने हाथ में लेने के बजाय कानूनी कार्रवाई का पालन करना अधिक उचित होता.
इस घटना के बाद आम जनता और मानवाधिकार संगठनों की ओर से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं. लोगों का मानना है कि कानून अपने हाथ में लेने के बजाय कानूनी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए था.