menu-icon
India Daily

हरियाणा यूट्यूबर के बाद यूपी का व्यापारी गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

एसटीएफ ने एक बयान में कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील सूचनाएं भी अपने आकाओं को दे रहा था. एजेंसी ने बताया कि शहजाद पिछले कई वर्षों में कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है और कथित तौर पर सीमा पार से ब्यूटी प्रोडक्ट, कपड़े, मसाले और अन्य सामान की तस्करी कर रहा था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
UP man
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक व्यापारी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. आरोपी शहजाद को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया. उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए सीमा पार से तस्करी और जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता की सूचना मिली थी.

एसटीएफ ने एक बयान में कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील सूचनाएं भी अपने आकाओं को दे रहा था. एजेंसी ने बताया कि शहजाद पिछले कई वर्षों में कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है और कथित तौर पर सीमा पार से ब्यूटी प्रोडक्ट, कपड़े, मसाले और अन्य सामान की तस्करी कर रहा था.

आईएसआई एजेंटों को पैसा और भारतीय सिम कार्ड मुहैया कराता था

एसटीएफ ने कहा कि उसका अवैध व्यापार आईएसआई के लिए गुप्त अभियान चलाने में आड़ का काम करता था. जांच में यह भी पता चला कि शहजाद भारत में आईएसआई एजेंटों को पैसा और भारतीय सिम कार्ड मुहैया कराता था. एसटीएफ ने दावा किया कि वह रामपुर जिले और उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों से लोगों को आईएसआई के लिए काम करने के लिए पाकिस्तान भी भेजता था.

हरियाणा की यूट्यूबर पर जासूसी का आरोप

शहजाद की गिरफ्तारी हरियाणा की एक यूट्यूबर की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. ज्योति मल्होत्रा , जो 'ट्रैवल विद जेओ' नामक एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं और जिसके तीन लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, कथित तौर पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी के संपर्क में थीं.