menu-icon
India Daily

महाकुंभ मेले में मची अफरातफरी! जल गए पंडाल, संगम के सेक्टर 18 में हुआ दर्दनाक हादसा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस समय महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है, जहां देश-विदेश से लोग संगम स्नान के लिए आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच संगम से बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, महाकुंभ मेले के सेक्टर-18 के शंकराचार्य मार्ग पर एक बार फिर आग लग गई है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के अधिकारी और गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

Mahakumbh Mela 2025 Fire

Mahakumbh Mela 2025 Fire: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस समय महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है, जहां देश-विदेश से लोग संगम स्नान के लिए आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच संगम से बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, महाकुंभ मेले के सेक्टर-18 के शंकराचार्य मार्ग पर एक बार फिर आग लग गई है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के अधिकारी और गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

आपको बता दें, यह घटना पहली बार नहीं हुई है, इससे पहले भी दो बार ऐसा हो चुका है. इससे पहले भी 30 जनवरी को महाकुंभ के सेक्टर-22 में आग लग गई थी. उस समय आग में 15 टेंट जलकर राख हो गए थे. उससे पहले सेक्टर 2 में दो कारों में आग लगने से भगदड़ मच गई थी. हालांकि, उस समय इस घटना से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. इस बार भी दमकल कर्मी मौके पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.