आगरा, 6 फरवरी : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के डौकी क्षेत्र की कबीस पुलिस चौकी में पूछताछ के दौरान 58 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान गढ़ी हिसिया निवासी केदार सिंह के रूप में हुई है, जिन्हें 2023 के धोखाधड़ी के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
मृतक के बेटे देवेंद्र ने बताया कि पूछताछ के दौरान उनके पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उनकी पुलिस चौकी में ही मौत हो गई. पुलिसकर्मियों ने उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस चौकी से बुलावा और संदिग्ध परिस्थितियां
देवेंद्र ने मीडिया को बताया कि बृहस्पतिवार को उनके पिता अपने घर पर आटा चक्की चला रहे थे, तभी दोपहर करीब 3 बजे पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्हें पूछताछ के लिए चौकी बुलाया गया. इसके बाद वे अपनी मोटरसाइकिल से चौकी पहुंचे थे.
मामले की जांच जारी
फतेहाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमरदीप ने पुष्टि की कि केदार सिंह के खिलाफ 2023 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था और उसी सिलसिले में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था. एसीपी ने कहा, "हम जांच कर रहे हैं कि पूछताछ के दौरान केदार सिंह की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी."
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस प्रशासन ने इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है, लेकिन परिजनों के आरोपों और मौत की परिस्थितियों को देखते हुए यह मामला संदेह के घेरे में आ गया है.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)