Territorial Army Job Scam: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है, जिसमें बेरोजगार युवाओं को टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती कराने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की जा रही थी. STF की आगरा फील्ड यूनिट को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने ताजगंज के पास टीपनगर क्षेत्र में ISBT के पास छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों में फिरोजाबाद का अजय कुमार, जम्मू-कश्मीर का कुलवंत सिंह और सुनील कुमार शामिल हैं. इनके पास से आधार कार्ड, वोटर आईडी, आयुष्मान कार्ड, नकली नियुक्ति पत्र, मेडिकल टेस्ट के पास, मोबाइल फोन और नकद राशि बरामद की गई है.
जांच में पता चला है कि ये गिरोह खासकर जम्मू और पंजाब के युवाओं को निशाना बना रहा था. आरोपी उन्हें Territorial Army में नौकरी दिलवाने का लालच देकर 10 से 14 लाख रुपये तक वसूलते थे. ठगी की गई रकम ऑनलाइन दीपक शर्मा नाम के एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करवाई जाती थी.
STF अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने अपने साथियों रंजीत यादव और दीपक शर्मा की मदद से नकली भर्ती विज्ञापन तैयार किए थे. इसके जरिए भोले-भाले युवाओं को झांसे में लिया जाता था. गिरोह का सरगना हर सफल ठगी पर अपने साथियों को मोटा कमीशन भी देता था.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है. STF को शक है कि अब तक दर्जनों युवा इस गिरोह का शिकार हो चुके हैं और जल्द ही और भी आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो ऐसे किसी लालच में न आएं. भर्ती प्रक्रिया हमेशा आधिकारिक वेबसाइट से ही जांचें.