Bomb Threat At Taj Mahal: ताजमहल को उड़ाने की धमकी ने मचाई सनसनी, RDX का जिक्र देख हिली सुरक्षा एजेंसियां
Bomb Threat At Taj Mahal: ताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हुईं और ताजमहल की सघन जांच की गई. करीब तीन घंटे की तलाशी के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और स्थिति सामान्य हो गई.
Bomb Threat At Taj Mahal: भारत की ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल को लेकर शनिवार सुबह एक बड़ा खतरा सामने आया, जब केरल से एक ईमेल के जरिए ताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी दी गई. यह मेल उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और दिल्ली पुलिस को भेजा गया था, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया.
ईमेल मिलते ही CISF, ताज सुरक्षा पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड, पर्यटन पुलिस और पुरातत्व विभाग की टीमें अलर्ट मोड में आ गईं. करीब तीन घंटे तक ताजमहल के मुख्य गुंबद, जास्मिन तल, मस्जिद, बाग-बगीचे और गलियारों की बारीकी से तलाशी ली गई. इस दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला.
सख्त सुरक्षा इंतजाम, पेन तक ले जाना हुआ मना
सुरक्षा के तहत ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी द्वारों पर कड़ी चौकसी की गई. पर्यटकों की जांच भी बेहद सख्त कर दी गई. यहां तक कि पर्यटकों को पेन जैसी साधारण वस्तुएं भी ले जाने की अनुमति नहीं दी गई. हर गतिविधि पर CCTV के जरिए नजर रखी जा रही थी.
'Savvaku Shanka' नाम से आया ईमेल
ताजमहल को उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है. यह ईमेल 'Savvaku Shanka' नामक अज्ञात आईडी से आया था, जिसमें ताजमहल को RDX से उड़ाने की बात कही गई थी. प्रारंभिक जांच में यह ईमेल फर्जी लग रहा है, लेकिन फिर भी पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.
खतरे के कोई संकेत नहीं
इस धमकी से पर्यटकों और अधिकारियों में कुछ समय के लिए डर फैल गया था. हालांकि, सघन जांच के बाद जब कोई विस्फोटक नहीं मिला, तो सभी ने राहत की सांस ली. जांच एजेंसियां अभी भी मामले की जांच कर रही हैं और सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं. स्थिति अब सामान्य है.
और पढ़ें
- UP Weather Update: मौसम का बड़ा उलटफेर! UP के इन 33 जिलों में भारी बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
- नोएडा पुलिस ने की कछुआ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 33 प्रतिबंधित कछुए किए बरामद, दो शख्स गिरफ्तार
- UP में एक दिन बाद फिर चली तबादला एक्सप्रेस! 25 PPS अफसरों का ट्रांसफर, योगी सरकार ने जारी की लिस्ट