‘शिवभक्तों से ज्यादा गुंडे हैं कावड़ियों में…’ सपा विधायक इकबाल महमूद का विवादित बयान

SP MLA Controversial Statement: समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने कावड़ियों को लेकर विवादित बयान दिया है. इनका कहना है कि कांवड़ियों में शिवभक्तों से ज्यादा गुंडे हैं और इन्हें जेल में डाल देना चाहिए. 

Shilpa Srivastava

 

SP MLA Controversial Statement: समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने कावड़ियों को लेकर विवादित बयान दिया है. इनका कहना है कि कांवड़ियों में शिवभक्तों से ज्यादा गुंडे हैं और इन्हें जेल में डाल देना चाहिए. इससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है. अपने बयान पर अटल रहते हुए उन्होंने आगे कहा कि ये लोग तोड़फोड़ और गुंडागर्दी कर रहे हैं. इन्हें जेल में होना चाहिए. इस बयान से कांवड़ियों के बीच काफी गुस्से का माहौल बनता नजर आ रहा है. 

महमूद ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि इन उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें जेल भेजा जाए. इसके लिए महमूद ने एक घटना के बारे में बताया जो मुजफ्फरनगर की थी. इसमें कावड़ यात्रियों ने एक स्कूल वैन में तोड़फोड़ की थी. साथ ही कहा कि इस तरह की घटनाएं चिंता विषय बन चुकी हैं. कावड़ यात्रा में सच्चे शिवभक्तों की संख्या कम होती जा रही है और उपद्रवी बढ़ते जा रहे हैं. 

परलोक में भुगतना पड़ेगा कर्मों का फल: महमूद

महमूद ने यह भी कहा कि ये लोग ये लोग अच्छे कर्म नहीं कर रहे, बल्कि दूसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इनके कर्मों का फल उन्हें परलोक में भुगतना पड़ेगा.

महमूद यहां ही नहीं रुके, उन्होंने योगेंद्र राणा की एक टिप्पणी पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की सोच रखने वाले और घृणात्मक बयान देने वाले लोगों को जेल जाना चाहिए. महमूद ने हिंदू समाज से अपील की कि ऐसे लोगों का विरोध करें और उन्हें जेल भेजने की कोशिश करें. साथ ही उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ से मांग करते हुए कहा कि इस मामले पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.