आजम खान पर मेहरबान हुई बीजेपी, वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा की बहाल

Azam Khan Y-plus Security Restored: आजम खान को पहले भी वाई-श्रेणी सुरक्षा प्राप्त थी, लेकिन कोर्ट में दोषी ठहराए जाने और विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद इसे हटा लिया गया था

X
Sagar Bhardwaj

Azam Khan Y-plus Security Restored: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को सीतापुर जेल से रिहाई के 20 दिन बाद वाई-प्लस सुरक्षा फिर से बहाल कर दी गई है. रामपुर में उनके पैतृक आवास पर भारी संख्या में आगंतुकों को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है. रिजर्व इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम से वाई-श्रेणी सुरक्षा बहाल की गई, और शनिवार सुबह से गार्ड व गनर तैनात किए गए. 

 104 मुकदमों का सामना कर रहे आजम

आजम खान के खिलाफ 104 मुकदमे दर्ज हैं. जेल से रिहा होने के बाद वे लगभग 100 गाड़ियों के काफिले के साथ सीतापुर से रामपुर पहुंचे. रामपुर में उनका भव्य स्वागत हुआ. रिहाई के बाद से उनके आवास पर नेताओं और समर्थकों का तांता लगा हुआ है. अखिलेश यादव से लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे दिग्गज नेता उनसे मिल चुके हैं.

एक जिप्सी और सात पुलिसकर्मी तैनात

रिजर्व इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि वाई-श्रेणी सुरक्षा के तहत एक जिप्सी और सात सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इनमें चार गार्ड घर की सुरक्षा करेंगे, जबकि तीन हमेशा उनके साथ रहेंगे.  

दोषी ठहराए जाने के बाद छीन ली गई थी सुरक्षा

आजम खान को पहले भी वाई-श्रेणी सुरक्षा प्राप्त थी, लेकिन कोर्ट में दोषी ठहराए जाने और विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद इसे हटा लिया गया था. सीतापुर जेल में बंद होने पर भी सुरक्षा हटा दी गई थी. नियमों के अनुसार, जेल जाने पर सुरक्षा स्वतः निलंबित हो जाती है और रिहाई के बाद बहाल की जाती है.

  पहले दिन ठुकराई थी सुरक्षा

रिहाई के पहले दिन प्रशासन ने सुरक्षा भेजी थी, लेकिन आजम ने इसे स्वीकार नहीं किया और गार्ड व गनर को वापस भेज दिया था. अब उन्होंने सुरक्षा स्वीकार कर ली है.