वृंदावन: श्री हित राधा केलीकुंज आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज से मिले सिंगर कुमार शानू, सुनाया गाना
संत प्रेमानंद महाराज ने कुमार शानू की लोकप्रियता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पूर्व जन्म में उन्होंने बड़े तप किए हैं, तभी आज वे इतने लोकप्रिय हैं.
वृंदावन के प्रसिद्ध श्री हित राधा केलीकुंज आश्रम में उस समय भक्तिमय माहौल बन गया, जब मशहूर गायक पद्म श्री कुमार शानू संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे. अमेरिका से सीधे वृंदावन आए कुमार शानू ने संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि वह महाराज जी के दर्शन और आशीर्वाद के उद्देश्य से ही यहां आए हैं.
आश्रम पहुंचने पर संत प्रेमानंद महाराज के शिष्य ने कुमार शानू का परिचय कराते हुए बताया कि वह 90 के दशक से लगातार गायन कर रहे हैं और अब तक लगभग 27 हजार से अधिक गीत गा चुके हैं. कुमार शानू के साथ मौजूद लोगों ने भी बताया कि वह विशेष रूप से अमेरिका से वृंदावन केवल दर्शन के लिए आए हैं.
इस अवसर पर कुमार शानू ने संत प्रेमानंद महाराज के समक्ष एक गीत भी प्रस्तुत किया. उनका लोकप्रिय गीत सुनकर आश्रम का वातावरण भावुक और भक्तिमय हो गया. गीत समाप्त होने के बाद संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि “सांस अनमोल है, इसलिए भगवान के नाम का निरंतर स्मरण करते रहना चाहिए.”
संत प्रेमानंद महाराज ने कुमार शानू की लोकप्रियता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पूर्व जन्म में उन्होंने बड़े तप किए हैं, तभी आज वे इतने लोकप्रिय हैं. लोकप्रिय होना कोई छोटी बात नहीं होती. आपने जनमानस के हृदय में स्थान बनाया है. आपकी वाणी भारतीय संगीत प्रेमियों के लिए कर्णप्रिय है, यह आपके पूर्व जन्म के पुण्य का प्रताप है. महाराज ने उन्हें प्रेरणा देते हुए कहा कि ऐसे भजन और लोकोपकार के कार्य करें, जिससे अगला जन्म भी भारत में हो और यश बना रहे.
इस दौरान कुमार शानू ने बताया कि उनका एक गीत उनके दिल के बेहद करीब है, जिसे कोई भी अपने प्रियजनों के लिए गा सकता है- चाहे वह भगवान हों, भाई-बहन हों या जीवनसाथी. इसके बाद उन्होंने “जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए…तुम देना साथ मेरा” गीत गाकर सभी को भावविभोर कर दिया.