menu-icon
India Daily

डेड बॉडी को भी नहीं बख्शा! हॉस्पिटल के वार्ड बॉय की नीच हरकत, हादसे में मारी गई महिला के शव से चुराए सोने के गहने

शामली जिला अस्पताल से ऐसा मामला सामने आया है जिसने मानवता को शर्मसार करने का काम किया है. जी हां यहां एक सड़क में मारी गई महिला की डेड बॉडी से हॉस्पिटल के ही वार्ड बॉय ने सोने के गहने चुरा लिए.

antima
Edited By: Antima Pal
डेड बॉडी को भी नहीं बख्शा! हॉस्पिटल के वार्ड बॉय की नीच हरकत, हादसे में मारी गई महिला के शव से चुराए सोने के गहने
Courtesy: social media

Shamli Hospital Viral Video: हाल ही में शामली जिला अस्पताल से ऐसा मामला सामने आया है जिसने मानवता को शर्मसार करने का काम किया है. जी हां यहां एक सड़क में मारी गई महिला की डेड बॉडी से हॉस्पिटल के ही वार्ड बॉय ने सोने के गहने चुरा लिए. वार्ड बॉय की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे वार्ड बॉय ने चालाकी से महिला के शव से कान की बालियां चोरी कर ली है.

डेड बॉडी को भी नहीं बख्शा! 

हॉस्पिटल के वार्ड बॉय की नीच हरकत

 

इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए शामली सर्कल अधिकारी अमरदीप मोर्ये ने बताया कि शनिवार को एक रोड़ एक्सीडेंट में 26 साल की श्वेता को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, हालांकि डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था. वहीं जिला अस्पताल के मुख्स चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर किशोर आहूजा ने बताया कि पुलिस ने शव को इमरजेंसी वार्ड में भेजा था, इसके बाद जब शव को पुलिस सील कर रही थी तब देखा गया कि मृत महिला के कानों से सोने के कुंडल गायब है. इसके बाद अफरातफरी मच गई और महिला के परिवारवालों ने इसपर गुस्सा जाहिर करते हुए शिकायत दर्ज कराई. 

हॉस्पिटल के वार्ड बॉय की नीच हरकत

इस मामले के सामने आने के बाद हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए जिसमें इस वार्ड बॉय की शर्मनाक करतूत पकड़ी गई. सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि वार्ड बॉय डेड बॉडी के कानों से बालियां चुरा रहा है. अब इस वार्ड बॉय की करतूत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है. इस वार्ड बॉय के खिलाफ मृतक महिला के परिवार वालों ने कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा. 

हादसे में मारी गई महिला के शव से चुराए सोने के गहने

अब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई इस आरोपी की शर्मनाक करतूत पर थू-थू कर रहा है.