menu-icon
India Daily

यूपी के स्कूलों में फिर बढ़ीं छुट्टियां, कड़ाके की ठंड के चलते इन जिलों में जारी हुए आदेश

प्रयागराज और लखीमपुर खीरी के बाद अब वाराणसी (बनारस), बदायूं, अलीगढ़ और बस्ती सहित कई जिलों में जिलाधिकारियों ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
यूपी के स्कूलों में फिर बढ़ीं छुट्टियां, कड़ाके की ठंड के चलते इन जिलों में जारी हुए आदेश
Courtesy: freepik

उत्तर प्रदेश में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण एक बार फिर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. प्रयागराज और लखीमपुर खीरी के बाद अब वाराणसी (बनारस), बदायूं, अलीगढ़ और बस्ती सहित कई जिलों में जिलाधिकारियों ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. ठंड और घने कोहरे के कारण सुबह के समय बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही थी, जिसे देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

वाराणसी में 8वीं तक स्कूल बंद

वाराणसी जिले में जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां 9 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह फैसला सभी बोर्डों- यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों पर समान रूप से लागू होगा. हालांकि इस दौरान शिक्षक और स्कूल कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर स्कूल पहुंचेंगे.

बदायूं और अलीगढ़ में भी छुट्टियों का ऐलान

बदायूं जिले में सभी बोर्डों के माध्यमिक विद्यालयों को 8 से 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. छात्रों के लिए अवकाश रहेगा, लेकिन जिन शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ कार्य में लगी है, उन्हें काम पर उपस्थित रहना होगा. जिन स्कूलों में मतदान बूथ बने हैं, वे खुले रहेंगे.

अलीगढ़ में भी शीतलहर और घने कोहरे के चलते नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. प्रशासन ने साफ कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी.

बस्ती में भी जारी हुआ आदेश

बस्ती जिले में भी जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. यह आदेश सरकारी, परिषदीय, सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू होगा.

पहले से बंद हैं कई जिलों के स्कूल

लखीमपुर खीरी में पहले ही कक्षा 12 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद किए जा चुके हैं. वहीं, प्रयागराज में कक्षा आठ तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी है. प्रशासन का कहना है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे भी निर्णय लिया जा सकता है.