Saharanpur women clash: उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है, इसलिए यहां हर दिन कोई न कोई घटना प्रकाश में आती रहती है. एक बार फिर सहारनपुर से ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट की है.
क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला यूपी के सहारनपुर थाना सदर बाजार क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां कुछ दिनों पहले रेलवे स्टेशन के पास एक राहगीर महिला जा रही थी. उसी दौरान वह सड़क पर गिर गई फिर उसने महिला कॉन्स्टेबल को स्कूटी से नीचे गिराया और उसको पीटना शुरू कर दिया. महिला में कॉन्स्टेबल के बाल नोच डाले और जमीन पर गिराकर लात-घूंसे से पिटाई कर डाली.
मदद के लिए चिल्लाती रही महिला कॉन्स्टेबल
इस घटना के दौरान लेडी कॉन्स्टेबल लोगों से मदद के लिए चिल्लाती रही.इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसको रोकने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना इतना बढ़ गया कि RPF और GRP के जवानों को बिच बचाव के लिए आना पड़ा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया, उस महिला के साथ एक 5 साल का बच्चा भी था.पुलिस ने जब उसके पिता और पति का नाम पूछा तो वो बताने में असमर्थ थी. महिला मानसिक रूप से भी ठीक नहीं है.
पुलिस ने दी जानकारी
इस घटना को लेकर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 26 सितंबर की दोपहर जब लेडी कॉन्स्टेबल अपनी ड्यूटी पूरी कर जा रही थी. उसी समय एक महिला ने उस पर हमला कर दिया.इस घटना के बाद RPF और GRP के जवानों ने महिला कॉन्स्टेबल को बचाया.फिलाहल महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.