Saharanpur Crime: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य योगेश रोहिला ने अपने ही परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें उनके तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. पुलिस के अनुसार, योगेश रोहिला को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिस वजह से वह मानसिक तनाव में था. इसी शक ने उसे इतना बड़ा कदम उठाने के लिए उकसाया. घटना के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर जानकारी दी और बताया कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है.
"मैं तो राधा हूं श्याम की.."#सहारनपुर के बीजेपी नेता योगेश रोहिला की पत्नी नेहा सुबह से घर में यह भजन गुनगुना रही थी. योगेश को शक था कि नेहा के श्याम नाम के युवक से अवैध संबध है. उसने नेहा को टोका. पत्नी से बहस हुई और योगेश ने नेहा को गोली मार दी
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) March 23, 2025
पत्नी को गोली मारने के बाद… pic.twitter.com/o7ToPo1G53
तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, पत्नी की हालत नाजुक
बता इस हमले में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पत्नी नेहा को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद कर ली है और आरोपी योगेश रोहिला को हिरासत में ले लिया है.