menu-icon
India Daily

महाकुंभ से लौटे परिवार का लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर खतरनाक एक्सीडेंट, चार लोगों की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा फतेहाबाद थाना इलाके में हुई है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Lucknow-Agra Expressway Accident
Courtesy: x

आगरा (उप्र) 27 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद थाना इलाके में हुए एक सड़क हादसे में दंपति और दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ओमप्रकाश (42): उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), बेटी अहाना (12) और बेटे विनायक (चार) के रूप में हुई है.

प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहा था परिवार

पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश रविवार रात को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ प्रयागराज में कुंभ स्नान करके लौट रहे थे तभी आधी रात करीब साढ़े बारह बजे थाना फतेहाबाद इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

डिवाइडर तोड़ते हुए कार ने डीसीएम को मारी टक्कर

पुलिस ने बताया कि कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ खड़े डीसीएम कैंटर से टकरा गई. पुलिस के मुताबिक, इस हादसे खतरनाक हादसे में ओमप्रकाश और उनके परिवार के तीन अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

ड्राइवर को झपकी लगना हो सकती है वजह- पुलिस

फतेहाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमरदीप ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चालक को झपकी लगने के कारण कार बेकाबू हो गई. मामले की जांच की जा रही है.
 

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)