Noida: कुंभ मेले को लेकर दी गई धमकियों और बयानबाजियों को लेकर नोएडा पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. पुलिस उपायुक्त नोएडा व अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा के द्वारा कुंभ मेले के दृष्टिगत "ऑपरेशन पहचान" अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत डीसीपी नोएडा द्वारा 07 पुलिस टीमों का गठन कर झुग्गी-झोपड़ियो, कॉलोनियों, होटल/ढाबा आदि में रहने वाले सभी किरायदारों/काम करने वाले व्यक्तियों के सत्यापन कराया जा रहा है.
कभी कामयाब नहीं होंगे अपराधियों के मंसूबे
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह द्वारा सभी मकान मालिकों व अन्य लोगों से अपील की गयी है कि कोई भी किरायेदारों को बिना उनके डॉक्यूमेंट के सत्यापन कराये बिना न रखे, यदि बिना सत्यापन के किसी किरायेदार को रखा जाता है तो सम्बन्धित मकान मालिक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी. "ऑपरेशन पहचान" अभियान के अंतर्गत आगे भी निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी. डीसीपी ने बताया कि अपराधियों की मंशा को कभी भी पूरा नहीं होने दिया जाएगा.