गुरुवार को रायबरेली के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बड़ा खुलासा किया. एक दलित लड़के के सवाल पर राहुल ने कहा कि उन्होंने मायावती को 2024 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने का ऑफर दिया था लेकिन मायावती ने ऑफर ठुकरा दिया. अगर तीनों दल (कांग्रेस, सपा, बसपा) एक साथ मिलकर चुनाव लड़ते तो भाजपा कभी भी लोकसभा का चुनाव नहीं जीत पाती.
बीजेपी की B टीम बनकर काम कर रहीं मायावती
राहुल गांधी ने कहा कि बहन जी बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रही हैं. हम चाहते थे कि बहन जी बीजेपी के विरोध में मेरे साथ चुनाव लड़ें लेकिन उन्होंने मना कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि मैं काशीराम जी का सम्मान करता हूं. काशीराम जी ने व बहन जी ने समाज के लिए काम किया है.
Raebareli, Uttar Pradesh: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "...We genuinely want Behen Ji (Mayawati) to fight alongside us against the BJP. However, for some reason, Mayawati Ji isn’t contesting, which disappoints us greatly. Because if all three parties come together, the BJP… pic.twitter.com/JnGH68k949
— IANS (@ians_india) February 20, 2025Also Read
बहुमत से चूक गई थी बीजेपी
बता दें कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सीटों पर कांग्रेस और सपा एक साथ चुनाव लड़ी थी और दोनों पार्टियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बीजेपी बहुमत का आंकड़ा छूने से चूक गई थी. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया था लेकिन बीजेपी 240 सीटों पर सिमट गई थी जबकि कांग्रेस ने 99 और सपा ने 37 सीटों पर कब्जा जमाया था.
भविष्य की संभावना
राहुल गांधी के इस बयान ने भविष्य की संभावना की तस्वीर उजागर करने की कोशिश की है. हो सकता है कि उत्तर प्रदेश प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मायावती बीजेपी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ें.