menu-icon
India Daily

Bijnor Girl Missing Case: बिजनौर के खेत से मां की आंखों के सामने गायब हुई बेटी, देहरादून में मिली; ड्रोन से दिनभर तलाशते रहे पुलिसकर्मी

Bijnor Girl Missing Case: बिजनौर के राजपुर नन्हेड़ा गांव में लापता हुई 20 वर्षीय साक्षी के परिवार ने दावा किया कि उसे गुलदार उठा ले गया. पुलिस और वन विभाग ने ड्रोन से दिनभर तलाशी की, लेकिन शाम को साक्षी का फोन आया कि वह देहरादून में है. पुलिस ने उसे सुरक्षित बरामद कर लिया और अब जांच कर रही है कि वह वहां कैसे पहुंची.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
ड्रोन सर्च ऑपरेशन
Courtesy: Grok AI

Bijnor Girl Missing Case: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक लड़की खेत में शौच के लिए गई और कुछ देर बाद लापता हो गई. परिवार ने शोर मचाया कि गुलदार उठा ले गया है. इसके बाद पुलिस, वन विभाग और ग्रामीण पूरे दिन ड्रोन से उसकी तलाश करते रहे. लेकिन शाम को लड़की का फोन आया कि वह देहरादून में है. पूरा मामला नहटौर थाना क्षेत्र के गांव राजपुर नन्हेड़ा का है. 

यहां योगेश कुमार की 20 वर्षीय बेटी साक्षी गुरुवार सुबह अपनी मां विनोद और बहन पूजा के साथ खेत में चारा लेने गई थी. इसी दौरान साक्षी शौच के लिए पास के गन्ने के खेत में चली गई. कुछ देर बाद जब वह बाहर नहीं लौटी तो मां और बहन ने खेत में जाकर देखा, वहां उसकी चप्पलें पड़ी थीं लेकिन साक्षी गायब थी. मां ने बताया कि गन्ने के बीच से आवाजें आईं, जिससे शक हुआ कि उसे गुलदार उठा ले गया.

घंटों तक चली तलाशी अभियान

ग्रामीणों ने शोर मचाकर पुलिस और वन विभाग को बुलाया. कुछ ही देर में सीओ धामपुर, एसडीएम धामपुर और फोर्स मौके पर पहुंच गए. खेत में घंटों तक तलाशी चली. ड्रोन कैमरों की मदद से भी खोज अभियान चलाया गया, लेकिन साक्षी का कोई सुराग नहीं मिला. ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ने लगा. उनका कहना था कि क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियां बढ़ी हैं और लड़की को वही उठा ले गया. इसी बीच शाम करीब 6 बजे साक्षी के भाई सचिन के फोन पर कॉल आई. कॉल करने वाली खुद साक्षी थी, जिसने बताया कि वह सुरक्षित देहरादून में है.

साक्षी को लाने के लिए टीम हुई रवाना

परिजनों ने वीडियो कॉल के जरिए पुष्टि की कि साक्षी वास्तव में देहरादून में है. इस खबर के बाद प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. पुलिस ने तुरंत ड्रोन सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया और साक्षी को देहरादून से लाने के लिए टीम रवाना की. थाना प्रभारी धीरज नागर ने बताया कि साक्षी को देहरादून से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. वह अकेले मिली है, लेकिन वह कैसे और क्यों वहां पहुंची, इस पर अभी जांच चल रही है. डीएफओ जय सिंह ने बताया कि खेत में किसी भी जानवर के पंजों के निशान नहीं मिले. इससे स्पष्ट है कि गुलदार वाली आशंका गलत थी. उन्होंने कहा कि संभव है कि घटना पहले से प्लान की गई हो. जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.