गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खाते पकड़ा गया बेटा, गुस्साए माता-पिता ने चप्पल से पीट-पीटकर उतारा प्यारा का भूत; Video वायरल

Kanpur Viral Video: देश के कानपुर शहर में शुक्रवार शाम को सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब 21 साल का एक व्यक्ति अपनी 19 साल की प्रेमिका को माता-पिता ने सार्वजनिक रूप से पीटा. चलिए देखते हैं वायरल वीडियो.

Imran Khan claims
X

Boy Caught With His Girlfriend Eating Chowmein: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में शुक्रवार शाम को सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब 21 साल का एक व्यक्ति अपनी 19 साल की प्रेमिका को माता-पिता ने सार्वजनिक रूप से पीटा. माता-पिता को गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के रिश्ते बिल्कुल भी नहीं पसंद हैं. ऐसे में उन्होंने लड़के की खुलेआम सड़क पर धुनाई कर दी होगी. यह घटना गुजैनी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत रामगोपाल चौराहा पर हुई और तब से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, रोहित और उसकी प्रेमिका के रूप में पहचाने जाने वाले कपल सड़क किनारे एक स्टॉल पर चाऊमीन खा रहे थे. तभी रोहित के माता-पिता शिवकरण और सुशीला घटनास्थल पर पहुंचे. अपने बेटे के चल रहे रिश्ते को देखकर गुस्सा होकर माता-पिता हिंसक हो गए.

माता-पिता ने की दोनों की जमकर पिटाई 

सुशीला ने अपने बेटे और उसकी प्रेमिका को भी पीटा, लड़की को बालों से खींचते हुए उन्हें दोपहिया वाहन पर भागने से रोकने की कोशिश की. वहीं, रोहित के पिता को भी उसे चप्पल से थप्पड़ मारते देखा गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि यह कपल चौराहे के पास मौजूद अनधिकृत स्टॉल के पीछे अक्सर मिलता था. जब लोगों के नजर आई है तो लोगों ने शिकायतें कीं. जब यह विवाद सार्वजनिक रूप से सामने आया, तो सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग करने में कामयाब रही. अधिकारियों ने एक बयान में कहा, 'इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग कर दिया है और आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.' गुजैनी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

India Daily