Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय धड़ल्ले से इस कदर वायरल हो रहा कि पूछिए ही न. ये वीडियो यूपी के सहारनपुर में पॉवर कॉरपोरेशन के अफसर का है. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अफसर ये कहते हुए सुना जा सकता है कि जो बिजली का बिल न भरे उसके घर में आग लगा दो. इसके बाद कर्मचारी भी उल्टा जवाब देते हैं. कहते हैं आग कहां से लगा दें.
इस बिजली अधिकारी का पद सुपरिटेंडेंट इंजीनियर -2 है और इनका नाम धीरज जायसवाल बताया जा रहा है. गूगल मीट पर कर्मचारियों के साथ हो रही मीटिंग में जब कर्मचारी ने उनसे कहा कि घरों के ताला बंद रहते हैं. कोई हरियाणा तो कई कहीं रहता है. इसके जवाब में अधीक्षण अभियंता ने जो जवाब दिया अब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो वायरल होने के बाद बिजली अधिकारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि कोई सरकारी अफसर इस तरह का तुगलकी फरमान कैसे सुना सकता है. बिजली अधिकारी ये तुगलकी फरमान ऑन लाइन मीटिंग में अपने कर्मचारियों को सुनाता हुआ दिख रहा है. नीचे दिए गए वीडियो में देखें किस तरह से बिजली विभाग की ऑनलाइन मिटिंग हो रही है. और अधिकारी अपने कर्मचारियों को क्या फरमान सुना रहे हैं.
बिजली कर्मचारी : ताला बंद रहते हैं। घरों में कोई रहते नहीं है। कोई हरियाणा, कोई कहीं रह रहे हैं...
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 13, 2024
अधीक्षण अभियंता : घर में आग लगा दो
ये सहारनपुर, यूपी में पॉवर कॉरपोरेशन के अफसर धीरज जायसवाल हैं। कह रहे हैं कि कोई ग्राहक बिजली बिल जमा न करे तो आग लगा दो।@riyaz_shanu pic.twitter.com/CICCLkXQGt
सिर्फ यूपी ही नहीं कई राज्यों के कई जिलों में बिजली के बिल न जमा करने के लोकर इस तरह की घटनाएं सामने आती है. बहुत से लोग सालों-साल तक बिजली का बिल नहीं जमा करते हैं. बिजली का बिल न जमा होने से अधिकारियों पर सरकारी दबाव भी बनता. ऐसे में बिजली बिल जमा कराने के लिए अधिकारी उल्टे सीधे फरमान सुना देते हैं.