Noida Road Collapse: नोएडा स्कूल के पास धंसी सड़क, 15 फीट गड्ढा बना आफत; अथॉरिटी सवालों के घेरे में
Noida Road Collapse: रोड पर बड़ा गड्ढा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. स्कूल जाने वाले बच्चों और दैनिक यात्रियों को खतरा हो रहा है. स्थानीय लोग नोएडा अथॉरिटी की लापरवाही के कारण इस समस्या का सामना कर रहे हैं.

Noida Road Collapse: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार सुबह हुई हल्की बारिश ने नगर प्रशासन की पोल एक बार फिर खोल दी. सेक्टर-100 स्थित पाथवेज स्कूल के पास सर्विस रोड अचानक धंस गई, जिससे सड़क के बीचोंबीच करीब 15 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया. इस घटना ने नोएडा अथॉरिटी की मानसून तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह हादसा उस वक्त सामने आया जब अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे. स्कूल के बाहर बनी यह खाई ना सिर्फ बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती थी, बल्कि आम राहगीरों और वाहन चालकों के लिए भी जानलेवा है. स्थानीय लोगों ने कहा, 'हर साल नोएडा अथॉरिटी कागजों पर बारिश से पहले सड़क मरम्मत और जलभराव रोकने के दावे करती है, लेकिन असलियत यह गड्ढा बयां कर रहा है.'
व्यवस्था पर उठे सवाल
जहां एक ओर सुबह की बारिश ने उमस से राहत दी, वहीं दूसरी ओर जलभराव और ट्रैफिक जाम से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन सबसे हैरान करने वाली तस्वीर सेक्टर-100 से आई, जहां पाथवेज स्कूल के बाहर सर्विस रोड अचानक धंस गई. सौभाग्य से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन गड्ढे की गहराई देखकर इलाके के लोग दहशत में हैं. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय निवासियों ने नोएडा अथॉरिटी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, 'सड़कें केवल कागजों पर बनी हैं, हकीकत में नहीं.'
अब कब जागेगा प्रशासन?
हर साल मानसून से पहले मरम्मत और जल निकासी के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन फिर भी हल्की बारिश ही इन दावों की सच्चाई उजागर कर देती है. यह घटना दर्शाती है कि शहर की बुनियादी संरचना कितनी खोखली है. यह सड़क हाल ही में बनी बताई जा रही है, ऐसे में निर्माण गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं. लोग अब मांग कर रहे हैं कि इस घटना की गहराई से जांच की जाए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो.
Also Read
- बहराइच में साइको रेपिस्ट गिरफ्तार: 5 से 7 साल की मासूम बच्चियों को बनाता था निशाना
- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार के स्कूलों के विलय के फैसले को दी मंजूरी, जानें क्या था पूरा मामला?
- Pankhuri Tripathi Fee Waiver: गोरखपुर की छात्रा पंखुरी को नहीं मिला फीस माफी का वादा, अखिलेश बोले, 'यही है BJP के जुमलों की सच्चाई'



