नोएडा थाना फेस 2 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए घूंघट गैंग का पर्दाफाश किया है, जो पलक झपकते ही लोगों को लाखों का चूना लगा देती थी. पुलिस ने इस गैंग की चार महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी किए गए सामान के साथ अन्य साक्ष्य भी बरामद हुए हैं. यह गैंग विशेषकर महिलाओं को निशाना बनाता था और चोरी के सामान को अपने शहर ले जाकर बेच देता था.
गैंग से सोने-चांदी के आभूषण और नगदी बरामद
पुलिस ने यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर की. पुलिस ने नयागांव सब्जी मंडी के पास से चार महिलाओं मीना पत्नी सोनू, राधा पत्नी सूरज, सुनीता पत्नी दीपक, और गीता पत्नी बच्चू को गिरफ्तार किया. इन महिलाओं के कब्जे से चोरी किए गए 4 सोने की चेन, 2 जोड़ी बिछवे, 15,000 रुपये नगद, 4 आधार कार्ड, और 1 पैन कार्ड बरामद किए गए.
बेहद सफाई से देती थीं चोरी को अंजाम
यह गैंग एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय थी और साप्ताहिक बाजारों, दैनिक बाजारों, बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड पर महिलाओं को टारगेट करती थी और बेहद चालाकी से चोरी को अंजाम देती थीं- ये गैंग महिलाओं का ध्यान भटकने का करने का इंतजार करता था और जैसे ही उनका ध्यान हटता था, ये उनके पर्स और शरीर पर पहने आभूषण चुराकर गायब हो जाती थीं.
पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि चोरी करने के लिए फरीदाबाद से नोएडा आता था "घूंघट गैंग". pic.twitter.com/GYStiM7ZWT
— Santosh Pathak (@Santoshp_ndls) January 10, 2025
ऐसे देती थीं वारदात को अंजाम
गैंग की अधिकांश महिलाएं अशिक्षित
इन महिलाओं में से अधिकांश अशिक्षित थीं और उनका कोई स्थायी ग्राहक नहीं था. वे हमेशा मोलभाव करके चोरी किए गए सामान को बेचने के लिए फरीदाबाद और हरियाणा जाती थीं. इनकी गतिविधियां पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई थीं, लेकिन अब इनकी गिरफ्तारी से इस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी मिलने की उम्मीद है.