उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां गौर सिटी 1 के 5th एवेन्यू के फ्लैट की छत का प्लास्टर अचानक से गिर गया. जिस शख्स के ऊपर प्लास्ट गिरा उसके सर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटे आई. पीड़ित परिवार ने इस घटना का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना एच टावर के एक फ्लैट में हुई. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है. कि कमरे के अंदर बेड पर छत का प्लास्टर गिरा हुआ है. वीडियो बनाने वाला बोल रहा है कि छत गिर गई, चोट अलग से आई. सिर पर ही गिरा है, हादसा 30 सितंबर का बताया जा रहा है.
गौर सिटी में इससे पूर्व में भी फ्लैट से प्लास्टर गिरने की शिकायते फ्लेट के मालिकों द्वारा की गई है. मई 2023 में भी 6th ऐवेन्यू में भी ठीक ऐसा ही मामला सामने आया था. फ्लैट ऑनर प्लास्टर गिरने की घटनाओं से काफी ज्यादा चिंतित हैं. ऐसे में कई बार निर्माण कार्य की गुणवक्ता पर भी सवाल उठ चुके हैं.