Noida Crime News: योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में गुंडों और बदमाशों के इरादे बुलंद होते नजर आ रहे हैं. इसकी बानगी नोएडा में देखने को मिली जहां एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया. हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसके पैर में गोली मार दी.
तीन अभियुक्त किए थे गिरफ्तार
थाना सेक्टर 24 पुलिस ने केटीएम बाइक से मोबाइल व चेन स्नेचिंग करने वाले तीन अभियुक्त शिवम कालू, अनिकेत गुप्ता और गौतम को गिरफ्तार किया था जिनके कब्जे से एक अवैध चाकू, एक अवैध तमंच 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर और 14,000 रुपए नकद बरामद किए गए हैं.
तीन दिन पहले छीनी थी सोने की चेन
पूछताछ में अभियुक्त गौतम पुत्र गोविंद ने बताया कि तीन दिन पहले उसने अपेन साथियों के साथ सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-100 के सामने एक व्यक्ति से सोने की चेन छीनी थी और छीने हुए माल को सेक्टर-42 के जंगल में रख दिया था.
थाना सेक्टर-39 व सेक्टर-24 पुलिस की संयुक्त टीम व लुटेरे बदमाशों के मध्य मुठभेड़ मे एक बदमाश गोली लगने से घायल व गिरफ्तार, अन्य 02 साथी अभियुक्त भी गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से कुल ₹14,000 नगद, विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन व अवैध हथियार आदि बरामद।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) August 30, 2024
बाइट ~ @ADCPNoida https://t.co/ho8cxvdGIf pic.twitter.com/v7nE3BO1OG
जब पुलिस की टीम माल की बरामदगी के लिए सेक्टर-42 के जंगल में अभियुक्त गौतम को लेकर पहुंची तो गौतम ने बरामदगी के दौरान मिले बैग से तमंचा निकालकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर किया और वहां से भागने का प्रयास किया.
थाना सेक्टर-39 व सेक्टर-24 पुलिस की संयुक्त टीम व लुटेरे बदमाशों के मध्य मुठभेड़ मे एक बदमाश गोली लगने से घायल व गिरफ्तार, अन्य 02 साथी अभियुक्त भी गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से कुल ₹14,000 नगद, विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन व अवैध हथियार आदि बरामद। pic.twitter.com/zZnT6Suhcr
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) August 30, 2024
हालांकि पुलिस ने अपना बचाव करते हुए गौतम के पैर पर गोली मार दी और उससे तमंचा भी बरामद कर लिया. उपचार के लिए गौतम को को जिला अस्पताल भेजा गया है.पुलिस ने बताया कि गैंग के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.