सीएम योगी को धमकी देने वाले मुस्लिम युवक पर कसेगा शिकंजा, लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी में पुलिस

Uttar Pradesh News: गुलरिहा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच तकनीकी टीम को सौंपी गई है. साइबर विशेषज्ञ सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले अली अकबर पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अब पुलिस लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी में है.

दरअसल, यह मामला शुक्रवार रात उस समय सामने आया जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में अली अकबर नामक युवक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करता दिखाई दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में मामला चर्चा का विषय बन गया.

हिंदूवादी संगठन के पूर्व पदाधिकारी ने दर्ज़ कराई शिकायत

मामला तब सार्वजनिक हुआ जब हिंदूवादी संगठन के पूर्व पदाधिकारी और जंगल सखनी निवासी घनश्याम चौहान ने गुलरिहा थाने में आरोपी अली अकबर के खिलाफ तहरीर दी. घनश्याम चौहान ने कहा कि इस तरह के वीडियो समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

सऊदी अरब में नौकरी कर रहा है आरोपी 

जांच में सामने आया कि अली अकबर गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के काशीपुर टोले का रहने वाला है. वर्तमान में वह सऊदी अरब में नौकरी कर रहा है. केस दर्ज होने के बाद गुलरिहा पुलिस ने आरोपी के परिजनों को चौकी पर बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है.

गुलरिहा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच तकनीकी टीम को सौंपी गई है. साइबर विशेषज्ञ सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी की है. इसके बाद जैसे ही अली अकबर भारत लौटेगा, उसे एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि मुख्यमंत्री को धमकी देने जैसा गंभीर अपराध किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आरोपी के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे.