menu-icon
India Daily

मुस्लिमों ने फूल बरसाकर कांवड़ियों का किया जोरदार स्वागत, वीडियो में देखें कैसे पेश की एकता की मिसाल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बार फिर आपसी भाईचारे और सौहार्द की एक खूबसूरत मिसाल देखने को मिली है. सावन माह में शिवभक्त कांवरियों का स्वागत मुस्लिम समाज के लोगों ने फूल बरसाकर किया, जिससे पूरे माहौल में एक सकारात्मक ऊर्जा फैल गई.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
prayagraj
Courtesy: web

सावन के पवित्र महीने में देशभर से लाखों कांवरिए हरिद्वार, गंगोत्री और अन्य तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर भगवान शिव को अर्पित करने निकलते हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज में जब कांवरियों का जत्था निकला, तो वहां मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनका खुले दिल से स्वागत किया. उन्होंने कांवरियों पर फूलों की वर्षा की.

धार्मिक भाईचारे की मिशाल क पेश

इस मौके पर कई लोगों ने कहा कि यह सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और एकता का प्रतीक है. कांवर यात्रा भक्ति और तपस्या की मिसाल तो है ही, लेकिन जब दूसरे धर्मों के लोग भी इसमें भागीदारी निभाएं, तो यह एक नई उम्मीद की किरण बन जाती है. स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रयागराज में वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है कि जब कांवरिए गुजरते हैं, तो मोहल्ले के मुस्लिम भाई उनका स्वागत करते हैं. इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है कि धर्म अलग हो सकते हैं, लेकिन इंसानियत और सद्भाव सबसे ऊपर है.

सम्बंधित खबर