सावन के पवित्र महीने में देशभर से लाखों कांवरिए हरिद्वार, गंगोत्री और अन्य तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर भगवान शिव को अर्पित करने निकलते हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज में जब कांवरियों का जत्था निकला, तो वहां मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनका खुले दिल से स्वागत किया. उन्होंने कांवरियों पर फूलों की वर्षा की.
Also Read
VIDEO | Uttar Pradesh: Members of the Muslim Community welcome Kanwariyas by showering flower petals on them, in Prayagraj.
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/bGmDkvfSse— Press Trust of India (@PTI_News) July 20, 2025
इस मौके पर कई लोगों ने कहा कि यह सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और एकता का प्रतीक है. कांवर यात्रा भक्ति और तपस्या की मिसाल तो है ही, लेकिन जब दूसरे धर्मों के लोग भी इसमें भागीदारी निभाएं, तो यह एक नई उम्मीद की किरण बन जाती है. स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रयागराज में वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है कि जब कांवरिए गुजरते हैं, तो मोहल्ले के मुस्लिम भाई उनका स्वागत करते हैं. इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है कि धर्म अलग हो सकते हैं, लेकिन इंसानियत और सद्भाव सबसे ऊपर है.