Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के रसूख और दादागिरी से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन आज हम आपको मुख्तार अंसारी के 786 प्रेम के बारे में बताने जा रहे हैं. ये वो नंबर है जिसे देखकर आसपास के लोग अंदाजा लगा लेते थे कि मुख्तार या फिर उसका कोई गुर्गा आ गया है.
मुख्तार को खिलाड़ी 786 कहना गलत नहीं होगा. वैसे तो इस नाम की एक बॉलीवुड फिल्म भी है, जिसमें अक्षय कुमार और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज एक्टर्स हैं. इसी तर्ज पर मुख्तार भी 786 नंबर का दीवाना था.
माफिया मुख्तार अंसारी और पूर्वांचल की सियासत को एक दूसरे का पर्याय माना जाता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में मुख्तार के सियासी रसूख का लाभ सभी दलों के लिए फायदे की सौदा रहता है.