मुरादाबाद न्यूज: होटल में आग लगने से 4 सिलेंडरों में ब्लास्ट, 1 महिला की मौत और 6 घायल
मुरादाबाद के क्लार्क्स इन होटल में आग गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं, करीब 6 लोग घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया.
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार रात को क्लार्क्स इन होटल के ग्राउंड फ्लोर पर एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि आग रेस्टोरेंट में लगी और तेजी से होटल की ऊपरी मंजिंलों तक फैल गई. आग लगने से इतनी हीट जनरेट हुई कि करीब 4 सिलेंडर फट गए और इससे जोरदार धमाके हुए.
बता दें कि जिस महिला की मौत हुई है, उसकी पहचान 56 साल की माया के रूप में की गई है. इसके साथ ही 6 लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए मुरादबाद जिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. जुनैद असारी के मुताबिक, कुल 7 लोगों को लाया गया था, लेकिन जब तक माया को अस्पताल लाया गया, तो उनकी मौत हो चुकी थी. बाकी के लोग फिलहाल खतरे से बाहर हैं.
फायर फाइटर्स ने बचाई लोगों की जान:
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें रविवार रात करीब 10 बजे आग लगने की सूचना मिली. जैसे ही अलर्ट मिला तो फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग काफी तेजी से फैली जिससे होटल के अंदर लोग फंस गए. फायर फाइटर्स ने सभी को बचाने के लिए कड़ी मेहनत की. इस दौरान फाइटर्स चार महिलाओं और दो बच्चों समेत 16 लोगों को बचाने में कामयाब रहे. उन्होंने अंदर फंसे एक कुत्ते को भी बचाया.
क्या है आग लगने का कारण?
होटल में आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है. इसे पता लगाने के लिए अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. मुरादाबाद के चीफ फायर ऑफिसर राजीव कुमार पांडे ने बताया कि जब फायर फाइटर्स पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि आग तेजी से फैल रही है. साथ ही 4 गैस सिलेंडर फटने से धमाकों की आवाजें भी आ रही थीं. उन्होंने बताया कि आग कुछ ही देर में बहुत ज्यादा बढ़ गई. उसे बुझाने के लिए और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाना पड़ा.
जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर काम कर रही थीं. अधिकारियों ने बताया कि वो अभी भी बिल्डिंग की जांच कर रहे हैं जिससे यह पक्का हो सके कि यह सुरक्षित है. इस घटना के चलते इलाके में काफी हलचल मची हुई है. अधिकारियों ने भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का वादा किया है.