IPL मैच से पहले अचानक CM योगी से मोहम्मद शमी ने की मुलाकात, तेज गेंदबाज ने बातचीत का किया खुलासा

Mohammed Shami and CM Yogi Adityanath: क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान राज्य के विकास और सामाजिक प्रगति पर चर्चा हुई. CM योगी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं.

Imran Khan claims
social media

Mohammed Shami and CM Yogi Adityanath: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. इस भेंट को शिष्टाचार मुलाकात के रूप में बताया गया है, लेकिन इस दौरान दोनों के बीच राज्य के विकास और समाजिक प्रगति को लेकर गंभीर चर्चा हुई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा की. उन्होंने शमी के साथ ली गई तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई.' इस मुलाकात को लेकर सीएम योगी ने बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और शमी का स्वागत किया.

शमी ने बताया मुलाकात का अनुभव

मोहम्मद शमी ने भी इस मुलाकात को यादगार बताया और सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने लिखा, 'आज मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का गौरवशाली अवसर मिला. हमारी चर्चाएं दृष्टि, नेतृत्व और हमारे राज्य के लिए परिवर्तनकारी संभावनाओं पर केंद्रित अंतर्दृष्टि से समृद्ध थीं. सीएम ने विकास के लिए एक सम्मोहक रोडमैप प्रस्तुत किया, जिसमें सतत विकास और सामाजिक प्रगति पर जोर दिया गया.'

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी फिलहाल लखनऊ में आईपीएल मैच के सिलसिले में मौजूद हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है, जिससे पहले यह मुलाकात हुई.

India Daily