menu-icon
India Daily

शराब का घूंट और चिकन का एक निवाला खाते ही तड़पने लगे चार दोस्त, एक की गई जान; UP में रहस्यमयी मौत से फैली सनसनी

बिजनौर में चार दोस्तों की शराब पार्टी अचानक रहस्यमयी हादसे में बदल गई. चिकन खाने और शराब पीने के बाद एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
शराब का घूंट और चिकन का एक निवाला खाते ही तड़पने लगे चार दोस्त, एक की गई जान; UP में रहस्यमयी मौत से फैली सनसनी
Courtesy: social media

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक साधारण-सी निजी पार्टी उस वक्त सनसनीखेज घटना बन गई, जब शराब और नॉनवेज खाने के बाद चार दोस्तों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. कुछ ही देर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. पुलिस और प्रशासन अब यह जानने में जुटे हैं कि मौत की असली वजह क्या थी.

शराब पार्टी से मातम तक

नजीबाबाद थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन इलाके में स्थित एक जन सेवा केंद्र के अंदर चार युवक देर रात शराब पार्टी कर रहे थे. शुरुआत में माहौल सामान्य था, लेकिन कुछ ही समय बाद अचानक सभी की हालत बिगड़ने लगी. पार्टी की खुशी देखते ही देखते अफरा-तफरी में बदल गई. स्थानीय लोगों ने जब युवकों को तड़पते देखा, तो तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई.

उल्टी, चक्कर और बेहोशी के लक्षण

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान नौशाद के रूप में हुई है. उसके साथ मौजूद कामरान, अफसर और चंदप्रकाश को तेज उल्टियां, चक्कर और बेहोशी के लक्षण दिखाई दिए. नौशाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी तीनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों का कहना है कि तीनों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

चिकन बना रहस्य की कड़ी

मामले में रहस्य तब और गहरा गया, जब अस्पताल में भर्ती एक युवक ने बताया कि पार्टी के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैक किया हुआ चिकन लाया गया था. जैसे ही चिकन का एक टुकड़ा खाया गया, तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चिकन लाने वाले व्यक्ति की पहचान किसी को याद नहीं है.

फॉरेंसिक जांच में जुटी टीमें

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा मौके पर पहुंचे. पुलिस के साथ आबकारी विभाग और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की गहन जांच की. वहां से शराब की बोतलें, खाने-पीने की सामग्री और अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं. सभी नमूनों को प्रयोगशाला भेज दिया गया है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला जहरखुरानी का है या किसी अन्य कारण से हुआ.

जहर, मिलावट या केमिकल रिएक्शन?

पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. यह जांच की जा रही है कि शराब नकली या जहरीली तो नहीं थी, या फिर भोजन में कोई विषैला पदार्थ मिला हुआ था. यह संभावना भी तलाशी जा रही है कि शराब और दूषित भोजन के संयोजन से कोई खतरनाक रासायनिक प्रतिक्रिया हुई हो. फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.